IND vs ENG, Yashasvi Jaiswal : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चल रहा है. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा. इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में भी जायसवाल ने तेज तर्रार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए लगातार दूसरा दोहरा शतक फिर से जड़ डाला. इस तरह जायसवाल की बल्लेबाजी को देखने के बाद इंलैंड के ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) ने इशारों में जायसवाल की बल्लेबाजी को बैजबॉल स्टाइल से जोड़ दिया था. इस बयान से ही डकेट घिर गए और उन्हें इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasser Hussain) व माइकल वॉन ने जमकर सुनाया.
नासिर हुसैन ने सुनाया
बेन डकेट की यही बात नासिर हुसैन को चुभ गई. उन्होंने बेन डकेट को सुनाते हुए स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
यशस्वी जायसवाल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उसका क्रेडिट पूरी तरह से टीम इंडिया के मैनेजमेंट को मिलना चाहिए. डकेट तो ऐसे बात कर रहे हैं जैसे कि उन्होंने इससे पहले कभी किसी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक शॉट्स खेलते देखा ही नहीं है.
अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में होगा.
ये भी पढ़ें :-