एमएस धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, IND vs ENG वनडे सीरीज के दौरान टूट सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विदर्भ के मैदान पर खेला जाएगा.

टीम इंडिया को इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हराकर आई है. भारत ने 4-1 से सीरीज जीती थी. इस बीच वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिलाकर ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं.

रणजी ट्रॉफी के बाद विराट कोहली की टीम इंडिया के भीतर वापसी हो रही है.ऐसे में विराट कोहली को 14,000 रन पूरे करने के लिए 94 रन की जरूरत है. विराट अब तक 283 पारी खेल चुके हैं. वहीं सचिन ने 350 पारी में 14,000 रन ठोके थे.

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर सकते हैं. रोहित के नाम फिलहाल 10, 866 रन हैं. रोहित को 134 रन और चाहिए. सचिन ने 276 पारी में 11,000 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित 257 पारी खेल चुके हैं.

विराट कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है. धोनी ने 48 मैचों में 1546 रन बनाए हैं. जबकि विराट ने 36 मैचों में 1340 रन बनाए हैं. विराट को सिर्फ 207 रन और बनाने हैं.

रवींद्र जडेजा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. एंडरसन के नाम भारत- इंग्लैंड वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है जो 40 है. उन्होंने 31 पारी में ऐसा किया है. वहीं जडेजा ने 39 विकेट लिए हैं. वो दूसरे पायदान पर है.

युवराज सिंह के नाम भारत- इंग्लैंड में सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड है. विराट कोहली के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे शतक हैं. वहीं रोहित के नाम 2. ऐसे में देखना होगा कि कौन वनडे शतक तोड़ता है.