वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, द्रविड़ को बाहर कर रोहित शर्मा ने बनाई टॉप 10 में जगह
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अपनी पारी में तीसरा छक्का लगाकर कमाल कर दिया है. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अपनी पारी में तीसरा छक्का लगाकर कमाल कर दिया है. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं

रोहित ने राहुल द्रविड़ को टॉप 10 से बाहर कर खास क्लब में जगह बनाई. इस सिक्स के साथ ही रोहित के 10897 रन हो चुके हैं. जबकि राहुल द्रविड़ के नाम 344 वनडे में 10889 रन थे.

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में चार भारतीय हैं. सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम हैं.

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत ने लिए 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं.

टॉप 10 में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली के नाम 295 मैचों में 13906 रन हैं.

सौरव गांगुली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज हैं. 311 मैचों में उनके नाम 11363 रन हैं.

10वें स्थान पर पहले राहुल द्रविड़ थे, मगर अब रोहित ने उनके स्थान पर कब्जा कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे रोहित के करियर का 265वां वनडे मैच हैं.