0,0,1,12...सूर्यकुमार यादव का बल्ला 360 छोड़िए 60 डिग्री भी घूमना हुआ मुश्किल, पिछली 7 पारियों ने करियर का किया बुरा हाल

सूर्यकुमार यादव का टी20 प्रदर्शन बेहद ज्यादा खराब हो चुका है. पिछले 7 मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं और उनकी औसत 7 तक पहुंच चुकी है.

Neeraj Singh

Neeraj Singh

suryakumar yadav
1/7

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए. 
 

suryakumar yadav
2/7

सूर्यकुमार यादव के लिए पिछले कुछ समय से उनका टी20 करियर पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है. सूर्य के साथ टी20 में 7वीं बार ऐसा हुआ है जब उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. 
 

suryakumar yadav
3/7

सूर्यकुमार यादव इस टी20 सीरीज के पहले 4 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. सूर्य ने अब तक सिर्फ 26 रन बनाए हैं. तीसरे टी20 में सूर्य सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. 
 

suryakumar yadav
4/7

दूसरे टी20 में सूर्य जोफ्रा आर्चर की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलते हुए आउट हो गए थे. सूर्य की औसत पिछली 7 टी20 में 7.42 की है. 
 

suryakumar yadav
5/7

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल टी20 सीरीज में सूर्य ने 21, 4 और 1 रन बनाए. वहीं इस सीरीज में सूर्य ने 0, 12, 14 और 0 बनाए हैं. 
 

suryakumar yadav
6/7

ये सूर्यकुमार यादव का टी20 में 5वां डक है. 82 मैचों में सूर्य ने 38.74 की औसत के साथ कुल 2596 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 167.26 की है. 
 

suryakumar yadav
7/7

हार्दिक पंड्या को हटाकर बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी थी. ऐसे में सूर्य अगर आने वाले मैचों में फ्लॉप रहते हैं तो उन्हें भी रिप्लेस किया जा सकता है.