विराट कोहली की कटक वनडे में खूब मस्ती, बिजली गुल होते ही खिलाड़ियों संग हंसी- मजाक तो फील्डिंग में केविन पीटरसन से बातचीत
विराट कोहली कटक वनडे में खूब मस्ती करते नजर आए. कोहली इस दौरान डगआउट में मैदान की बत्ती गुल होने के बाद खिलाड़ियों संग हंसी मजाक करते दिखे. वहीं उन्होंने बॉल बॉय को भी हौंसला बढ़ाया.

विराट कोहली को अक्सर मैदान पर मैच के दौरान खूब मस्ती करते हुए देखा जाता है. कोहली बैटिंग में तो सीरियस रहते हैं लेकिन फील्डिंग में अक्सर वो फैंस का मनोरंजन करते हैं.

विराट कोहली को दूसरे वनडे में कटक मैच के दौरान भी कुछ ऐसे ही रूप में देखा गया. मैदान पर जैसे ही लाइट्स गई विराट मस्ती करने लगे. विराट कोहली इस दौरान डगआउट में बैठे शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह के साथ मस्ती करते नजर आए.

विराट कोहली को मैदान पर डांस करते भी देखा गया था. स्टेडियम में गाना चल रहा था और तभी विराट कोहली फील्डिंग के दौरान डांस करने लगे.

विराट कोहली ने पहला वनडे नहीं खेला था. ऐसे में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने जैसे ही टीम को जीत दिलाई. कोहली मैदान से बाहर आए और हाथ मिलाते समय दोनों संग मजाक करने लगे.

विराट को दूसरे वनडे में कटक के मैदान पर बॉल बॉय के साथ भी हाथ मिलाते देखा गया. ऐसे में दोनों ही बच्चों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

वहीं भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन से बाहर खड़े केविन पीटरसन के साथ बात करते देखा गया था.

विराट कोहली इससे पहले भी वनडे में केविन पीटरसन के साथ लंबे समय तक बात करते देखे गए थे. विराट कोहली और पीटरसन अच्छे दोस्त हैं और दोनों को अक्सर कई बार मैदान के बाहर बात करते देखा गया है.