इंग्लैंड के सामने दूसरे वनडे में विराट कोहली की होगी एंट्री तो किसका कटेगा पत्ता, इन दो खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अगर विराट कोहली की वापसी होती है तो फिर श्रेयस अय्यर या फिर यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को बाहर बैठना होगा.

SportsTak

SportsTak

विराट कोहली
1/7

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे में टीम इंडिया ने चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बाहर रहे और अब उनका दूसरा वनडे खेलना लगभग तय माना जा रहा है. 

विराट कोहली
2/7

नागपुर में होने वाले वनडे मुकाबले से पहले टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर बताया कि उनके घुटने में चोट आ गई. जिसके चलते वह इस मैच से बाहर हैं और हर्षित राणा व यशस्वी जायसवाल डेब्यू करेंगे. 

यशस्वी जायसवाल
3/7

हर्षित राणा ने जहां डेब्यू मैच में तीन विकेट झटके. वहीं टेस्ट और टी20 टीम इंडिया में जगह पक्की कर चुके यशस्वी जायसवाल अपने वनडे डेब्यू मैच में 22 गेंद में 15 रन ही बना सके. 

श्रेयस अय्यर
4/7

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया कि कोहली अगर चोटिल नहीं होते तो उनको टीम में जगह नहीं मिलती. मैच से एक दिन पहले रात में उनको रोहित शर्मा ने फोन करके बताया कि वह नागपुर में खेलने वाले हैं. 

श्रेयस अय्यर
5/7

श्रेयस अय्यर ने नंबर चार पर आकर 36 गेंद में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नौ चौके और दो छक्के से 59 रन की पारी खेली. जिससे अय्यर ने अपनी जगह पक्की करने का मजबूत दावा ठोक दिया है. अब कोहली की वापसी के बावजूद वह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं. 

यशस्वी जायसवाल
6/7

श्रेयस अय्यर ने जहां शानदार पारी से अपनी जगह पक्की करने का दावा ठोका. वहीं ओपनर यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट सकता है. जायसवाल पहले मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके तो उनकी जगह शुभमन गिल ओपनिंग में नजर आ सकते हैं और कोहली की नंबर तीन पर वापसी होगी. 

विराट कोहली
7/7

अब कोहली की दूसरे वनडे में वापसी से श्रेयस अय्यर या फिर जायसवाल पर तलवार लटक रही है. कोहली नंबर तीन पर ही खेलते हुए नजर आएंगे और भारत व इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला नौ फरवरी को ओडिशा के कटक में खेला जाएगा.