BCCI ने इस वजह से इंग्लैंड सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को टीम के भीतर किया शामिल, ये तीन कारण आए सामने

मोहम्मद शमी की टीम इंडिया के भीतर वापसी हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ घर पर टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम के भीतर चुना गया है.

SportsTak

SportsTak

mohammed shami
1/7

टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के भीतर चुना गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच घर पर सीरीज खेली जानी है. 
 

mohammed shami
2/7

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. शमी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे. 

mohammed shami
3/7

मोहम्मद शमी को इसलिए भी टीम इंडिया के भीतर चुना गया है क्योंकि सेलेक्टर्स चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें कुछ मैचों का अभ्यास हो जाए. ऐसे में होम सीरीज में शमी को इससे काफी ज्यादा फायदा पहुंचेगा. 
 

mohammed shami
4/7

बुमराह की गैरमौजूदगी में सेलेक्टर्स ये भी देखना चाहते हैं कि शमी पेस अटैक को कैसे लीड करते हैं. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह उनके साथ पेस अटैक का हिस्सा हैं. 

mohammed shami
5/7

बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज भी पैस अटैक को लीड कर सकते हैं. ऐसे में सीनियर और दिग्गज खिलाड़ी के होने से टीम को फायदा पहुंच सकता है. 
 

mohammed shami
6/7

वनडे वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी लगातार रिकवरी पर हैं. ऐसे में कई बार उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठे हैं और यही कारण है कि बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में वो हिस्सा नहीं ले पाए थे. 

mohammed shami
7/7

शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया. ऐसे में उस दौरान भी उनकी फिटनेस पर सेलेक्टर्स को चिंता थी. यही कारण था कि उन्हें मैनेजमेंट ने बीजीटी के लिए नहीं भेजा.