बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, BCCI ने टूर्नामेंट के लिए फाइनल टीम का किया ऐलान

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, BCCI ने टूर्नामेंट के लिए फाइनल टीम का किया ऐलान
मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं

बुमराह को हर्षित राणा ने रिप्लेस किया है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. बुमराह की पीठ की चोट ठीक नहीं हो पाई जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. इसी के साथ बीसीसीआई ने अपनी फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है. बुमराह को टीम के भीतर हर्षित राणा ने रिप्लेस किया है जो एक तेज गेंदबाज हैं. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह,
रवीन्द्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे. जरूरत पड़ने पर तीनों खिलाड़ी दुबई जाएंगे.

बता दें कि चोट के कारण यह दूसरा ICC टूर्नामेंट है, जिसमें बुमराह नहीं खेलेंगे. इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले T20 विश्व कप में भी पीठ की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. 

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों को जमा करने की समय सीमा 11 फरवरी तय की थी. इसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आपको आईसीसी से परमिशन लेनी होगी. बता दें कि हर्षित राणा ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान अपना वनडे डेब्यू किया था. राणा ने नागपुर में इंग्लैंड सीरीज के पहले वनडे में मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद शेयर करते हुए अपना वनडे डेब्यू किया. शानदार शुरुआत के बाद, फिल सॉल्ट ने अपने तीसरे ओवर में राणा को 26 रन ठोके थे, लेकिन दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने वापसी करते हुए तीन विकेट चटकाए और दबाव वापस इंग्लैंड पर डाल दिया, जिसने मेजबान टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
 

'अगर भारत के खिलाफ हम 3-0 भी हार जाते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ता', तीसरे वनडे से ठीक पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज का चौंकाने वाला बयान

जसप्रीत बुमराह मिस करते हैं चैंपियंस ट्रॉफी तो टीम इंडिया पर क्या पड़ेगा असर? कौन कर सकता है रिप्लेस, कपिल देव ने कर दिया सबकुछ साफ