भारत ने मुंबई टी20 में इंग्लैंड को 150 रन से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. अभिषेक शर्मा के विस्फोटक शतक के बाद गेंदबाजों के एकजुट खेल से टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबला 150 रन से अपने नाम किया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 247 रन का स्कोर खड़ा किया. यह सब अभिषेक शर्मा की धमाकेदार खेल के चलते हुआ जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार शतक लगाया और 54 गेंद में 135 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब बॉलर रहे.
जवाब में इंग्लैंड 10.3 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गया. मेहमान टीम की तरफ से केवल फिल सॉल्ट (55) ही मुकाबला कर सके. उनके अलावा बाकी बल्लेबाज पसर गए. नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे तो वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दो-दो शिकार किए.
भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारत की यह टी20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. उसकी सबसे बड़ी जीत फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रन से है. वहीं इंग्लैंड को इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. इससे पहले भारत ने ही उसे 2012 में कोलंबो में 90 रन से पीटा था.
अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक में उड़ा इंग्लैंड
अभिषेक मुंबई टी20 के हीरो रहे. उन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली. ओपन करते हुए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया फिर 37 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. वे रोहित शर्मा के बाद भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. रोहित ने 35 गेंद में सैकड़ा उड़ाया था. अभिषेक की पारी में सात चौके व 13 छक्के शामिल रहे. वे भारत की ओर से एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के 10-10 छक्कों के रिकॉर्ड को पुराना कर दिया. साथ ही सर्वोच्च टी20 इंटरनेशनल स्कोर वाले भारतीय भी बन गए. यहां उन्होंने शुभमन गिल के 126 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. अभिषेक ने भारतीय पारी के 11वें ओवर में ही शतक पूरा किया जो टी20 फॉर्मेट ओवर्स के लिहाज से सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
अभिषेक के बाद भारतीय पारी में शिवम दुबे 30 रन के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 13 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 30 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 15 गेंद में 24 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से मुकाबले में कुल 19 छक्के लगे. 248 रन वानखेडे स्टेडियम में टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. इससे पहले 240 रन यहां का सर्वोच्च स्कोर था.
इंग्लैंड के बल्लेबाज रनों के पहाड़ तले दबे
इंग्लिश बैटिंग में सॉल्ट ही ऐसे थे जो कुछ बड़े शॉट लगा सके. उन्होंने 23 गेंद में सात चौकों व तीन छक्कों से 55 रन बनाए. उनके बाद जैकब बेथल ही ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा छू सके. 14 महीने बाद टीम इंडिया के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म दर्शाई. वहीं पिछले मैच में कन्कशन के चलते बाहर होने वाले शिवम दुबे ने दो विकेट लिए और खुद को बॉलिंग से भी साबित किया. उन्होंने स्पैल की पहली ही गेंद पर सॉल्ट को आउट किया.
- IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर ठोका भारत के लिए टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक, 10 छक्के और 275 की स्ट्राइक रेट से अंग्रेज गेंदबाजों का बनाया सर्कस
- IND vs ENG: 'पक्षपात और करप्शन...', हर्षित राणा को सब्सटीट्यूट बनाने पर इंग्लिश मैच रेफरी का ICC पर हमला, IND vs ENG टी20 में नया बखेड़ा