अभिषेक शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा- जिस तरह कोच और कप्तान ने मेरे साथ बर्ताव किया, उससे...

अभिषेक शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा- जिस तरह कोच और कप्तान ने मेरे साथ बर्ताव किया, उससे...
सोशल मीडिया पर #AbhishekSharma ट्रेंड में (Image Credit-AP)

Highlights:

अभिषेक शर्मा ने सात चौकों और 13 छक्कों की मदद से टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा शतक लगाया.

अभिषेक शर्मा ने साल 2024 में जिम्बाब्वे दौरे से भारत के लिए डेब्यू किया था.

अभिषेक शर्मा भारत के लिए डेब्यू सीरीज में ही शतक लगाया था.

अभिषेक शर्मा ने भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई टी20 मुकाबले में 135 रन की विध्वंसक पारी खेली. इसकी मदद से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रन से मात दी और सीरीज 4-1 से अपने नाम की. अभिषेक शर्मा ने सात चौकों और 13 छक्कों की मदद से टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा शतक लगाया. यह बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों से चल नहीं पा रहा था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा रखा. मुंबई में खेले गए मुकाबले में यह भरोसा रंग लाया और अभिषेक शर्मा शतकीय पारी और दो विकेट के साथ प्लेयर ऑफ दी मैच बने. उन्होंने बाद में बताया कि उनके खेल में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर का अहम सपोर्ट रहा. 

अभिषेक ने साल 2024 में जिम्बाब्वे दौरे से अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था. डेब्यू सीरीज में ही शतक लगाकर वे छा गए थे. इसके बाद से वे भारतीय टी20 टीम का नियमित हिस्सा हैं. अभिषेक ने अपने खेल के बारे में कहा, 'जब मुझे लगता है कि यह मेरा दिन है तो मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि पहले दिन से ही बड़े शॉट्स की कोशिश करूं. और जिस तरह से कोच और कप्तान ने मेरे साथ पहले दिन से ही बर्ताव किया, उससे मुझे आत्मविश्वास मिला. वे हमेशा चाहते हैं कि मैं इसी इटेंट को रखूं, वे हमेशा मेरा सपोर्ट करते हैं.' 

अभिषेक शर्मा ने बैटिंग के रवैये पर क्या कहा

 

अभिषेक ने कहा कि जब उनके रन नहीं आ रहे थे तब भी कोच और कप्तान का पूरा साथ था. उन्होंने कहा, 'आप किसी भी खिलाड़ी से पूछ लीजिए इस तरह के मैच के बहुत कम होते हैं. मैं कहूंगा कि यह सब प्रैक्टिस में मेरी मेहनत, कोचेज व कप्तान के समर्थन के चलते संभव हुआ, जब मैं नहीं बना पा रहा था या अच्छी बॉलिंग नहीं कर रहा था तब भी वे मेरे साथ थे. अंत में इन सब बातों को असर पड़ता है और मेरा भरोसा है कि जब मेरा दिन होगा तब मैं इस तरह की पारी खेलूंगा.' 

अभिषेक शर्मा बोले- युवराज सिंह होंगे खुश

 

अभिषेक ने पिछले कुछ सालों में खेल में सुधार के लिए दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ काम किया है. भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने तूफानी बैटिंग को लेकर अभिषेक को तैयार किया था. अभिषेक ने 135 रन की पारी के बाद कहा कि उनकी इस पारी को देखकर युवराज सिंह को खुशी हुई होगी. उन्होंने कहा, ‘वह ( युवराज सिंह) शायद आज खुश होंगे. वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं और मैंने ऐसा करने की कोशिश की है.’

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: आरसीबी की टीम में तूफानी बदलाव, दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को किया शामिल, न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के दिग्गजों के बाहर होने पर उठाया कदम