नागपुर में इंग्लैंड पर जोरदार जीत के बाद टीम इंडिया क्यों है दुखी? वजह जानकर आपका भी दिल टूट जाएगा

नागपुर में इंग्लैंड पर जोरदार जीत के बाद टीम इंडिया क्यों है दुखी? वजह जानकर आपका भी दिल टूट जाएगा
रोहित शर्मा और केएल राहुल फील्डिंग सेट करते हुए

Story Highlights:

रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे हैं

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए

भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को खेला गया, जहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इंग्लैंड की टीम को भारत ने 248 रन पर समेट दिया. इसके बाद, भारत ने 249 रन के लक्ष्य को 38.4 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर (52) और जेकब बेथेल (51) ने अर्धशतक जड़े, जबकि फिल सॉल्ट ने 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. भारत की गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.

भारत ने लक्ष्य को 38.4 ओवर में ही पूरा कर लिया. शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 87 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अक्षर पटेल ने 47 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 9 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं रविंद्र जडेजा ने 10 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई.

टीम इंडिया है दुखी

भारत ने भले ही पहला वनडे जीत लिया हो लेकिन टीम इंडिया दुखी. ऐसा इसलिए है क्योंकि रोहित शर्मा बीजीटी के बाद पहले वनडे में भी फ्लॉप रहे और कुछ खास नहीं कर पाए. रोहित शर्मा गुरुवार को 7 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए. उन्हें साबिक महमूद ने अपना लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट करवाया. यह एक गुड लेंथ की गेंद थी, जिस पर रोहित शर्मा ने फ्लिक का प्रयास किया था, लेकिन वो यह शॉट जल्दी खेल गए थे, जिसके चलते लीडिंग एज लगा और रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा. इस विकेट के साथ ही रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप शो जारी रहा.

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. ऐसे में रोहित शर्मा को हर हाल में अपनी फॉर्म लानी होगी. क्योंकि भारत को अगर मुकाबले में अच्छी शुरुआत नहीं मिली तो इसके पीछे रोहित की खराब फॉर्म सबसे बड़ी वजह होगी. 

बता दें कि साल 2024 में रोहित शर्मा ने 16 पारियों में  10.37 की औसत से सिर्फ 166 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 3 मैचों की 5 पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए थे. इससे पहले उन्होंने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की 6 पारियों में 15.16 की औसत से सिर्फ 52 रन बनाए थे.