टीम इंडिया की राजकोट में हार से पहले इंग्लैंड पर बरसे आर. अश्विन, कहा - लापरवाही और अटैकिंग होने में...

टीम इंडिया की राजकोट में हार से पहले इंग्लैंड पर बरसे आर. अश्विन, कहा - लापरवाही और अटैकिंग होने में...
जीत के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते जोस बटलर

Highlights:

इंग्लैंड ने 26 रन से दर्ज की जीत

इंग्लैंड पर भड़के अश्विन

वरुण चक्रवर्ती ने झटके पांच विकेट

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने राजकोट के मैदान में खेले जाने वाले तीसरी टी20 मैच में टीम इंडिया को 26 रन से हार का स्वाद चखाया. इसके बावजूद भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन इंग्लैंड के खेलने के स्टाइल पर भड़क उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया. अश्विन का मानना है कि उनको थोड़ा लापरवाही भरे और अटैकिंग भरे क्रिकेट में अंतर समझना होगा. 

अश्विन ने इंग्लैंड को दी नसीहत 


टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर अश्विन ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी के बाद एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा कि 

आक्रामक क्रिकेट और लापरवाही भरा क्रिकेट खेलने के बीच एक बहुत ही महीन रेखा का अंतर होता है. 

अश्विन के बयान से साफ़ है कि वह इंग्लैंड को अटैकिंग क्रिकेट खेलने के चक्कर में लापरवाही भरा क्रिकेट नहीं खेलने की सलाह दे रहे हैं. क्योंकि इंग्लैंड की टीम का हर एक बल्लेबाज सिर्फ बड़े शॉट खेलना चाहता है और आपकी मैच की कंडीशन और गेंदबाजी को रिस्पेक्ट दना होगा देना सभी सफल हो सकेंगे. 

वरुण चक्रवर्ती ने झटके पांच विकेट 


इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में लगातार वरुण चक्रवर्ती के आगे ढेर होती नजर आ रही है. इंग्लैंड के बल्लेबाज चक्रवर्ती पर अटैक करने के चलते विकेट गंवा रहे हैं. राजकोट के मैदान में चक्रवर्ती ने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर पांच विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड ने 171 रन बनाए. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज भी राजकोट के मैदान में कुछ नहीं कर सके और 9 विकेट पर 145 रन ही बना सके. जिससे भारत को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में अंग्रेजों की खुली पोल, अकेले आधी टीम को भेजा पवेलियन, स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

बड़ी खबर: विराट कोहली के रणजी मैच के लिए फैंस के आगे झुका BCCI! अब टीवी पर आएगा मुकाबला, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी