रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि रोहित शर्मा का रिटायर होने का फैसला उनका खुद का फैसला था. क्रिकेट बोर्ड ने उनपर कोई दबाव नहीं बनाया. 38 साल के खिलाड़ी का ये खुद का फैसला था. रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने पर शुभमन गिल का रिएक्शन, टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार ने कहा - मैं याद रखूंगा कि...
पीटीआई से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि, बीसीसीआई रोहित के फैसले का स्वागत करती है. लेकिन बोर्ड ने उनपर रिटायर होने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया था. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने इसके बाद रोहित की तारीफ की और उन्हें बड़ा बैटर कहा. शुक्ला ने कहा कि, ये काफी अच्छी बात है कि रोहित अभी भी वनडे सेटअप और टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
बोर्ड ने उनपर कोई दबाव नहीं बनाया
शुक्ला ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की बात करें तो उन्होंने खुद ये फैसला लिया है और हम इस फैसले का सम्मान करते हैं. ये हमारी पॉलिसी है कि अगर कोई खिलाड़ी रिटायरमेंट लेता है तो हम उसपर दबाव नहीं बनाते और न ही कुछ निर्देश देते हैं. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कमाल किया है. जितनी हम उनकी तारीफ करेंगे वो उनता ही कम है. वो महान बैटर हैं. अच्छी चीज ये है कि उन्होंने अब तक क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला नहीं लिया है. ऐसे में हम अभी भी उनका फायदा लेंगे. हम उनके टैलेंट की कद्र करते हैं. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं.
नए टेस्ट कप्तान को चुनना सेलेक्टर्स का काम है
शुक्ला ने आगे कहा कि, नए टेस्ट कप्तान की लिस्ट में कई खिलाड़ी हैं. जब नए टेस्ट कप्तान की बात आएगी तो सेलेकेटर्स इसका फैसला लेंगे. ये काम सेलेक्टर्स का है. ऐसे में किसी को भी कुछ भी अनुमान नहीं लगाना चाहिए. सेलेक्टर्स ये फैसला लेंगे कि कौन कप्तानी करेगा. बता दें कि भारत को अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज 5 मैचों की सीरीज होगी जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी.