चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है. बीसीसीआई 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी. इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आएंगे. इस चीज से ये पता चल चुका है कि रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करेंगी. शुक्रवार को टीम के कप्तान और सेलेक्टर्स के बीच अहम मीटिंग हुई जिसमें टीम का चयन हुआ. लेकिन इसका ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाएगा. इस बीच स्पोर्ट्स तक को अहम जानकारी मिली है जिसमें ये पता चला है कि बुमराह की फिटनेस को टेस्ट करने के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया जाएगा.
बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज
18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में सेलेक्टर्स ने ये फैसला लिया कि वो जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुनेंगे. लेकिन इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शामिल किया जाएगा. टीम मैनेजमेंट चाहती है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लें और जिससे ये पता चल पाए कि वो कितने ज्यादा फिट हैं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की दिक्कत हुई थी. उनका दर्द इतना ज्यादा बढ़ चुका था कि उन्हें बीच मैच से ही स्कैन के लिए ले जाया गया. इसका नतीजा ये रहा कि बुमराह ने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की और टीम इंडिया सीरीज 1-3 से हार गई. बुमराह ने सभी 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. ऐसे में कई लोगों ने यहां तक भी कहा कि बुमराह को ज्यादा गेंदबाजी कराने के चलते उनके साथ ऐसा हुआ. हालांकि रिकवरी के बाद अब ऐसा लग रहा है कि बुमराह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
हर कोई जानता है कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ये नहीं चाहती है कि बुमराह को मैदान पर उतारने में वो जल्दबाजी करें और यही कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उतारने से पहले उन्हें कुछ मैच मिले. बुमराह की पीठ की चोट पुरानी है. सर्जरी के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की लेकिन अगर बुमराह फिर से चोटिल होते हैं तो ये उनके करियर के लिए खतरा साबित हो सकता है. हालांकि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है तो बुमराह को टीम में हार हाल में होना होगा.
ये भी पढ़ें