भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल, नागपुर वनडे मैच से हो सकता है बाहर, जानिए कौन है ये धुरंधर?

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल, नागपुर वनडे मैच से हो सकता है बाहर, जानिए कौन है ये धुरंधर?
एक मैच की समाप्ति के बाद भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच छह फरवरी को होगा वनडे मैच

इंग्लैंड का विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल

जेमी स्मिथ के खेलने पर संदेह

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज से ठीक पहले जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा. उनकी टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ शुरुआती दो मैचों से बाहर रह सकते हैं. क्योंकि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसके चलते वह नागपुर वनडे से भी बाहर रहने वाले हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ स्मिथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. 

जेमी स्मिथ रह सकते हैं बाहर 


इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ की बात करें तो भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान उनको पिंडली में समस्या हुई थी. जिसके चलते वह अंतिम दो टी20 मैचों से भी बाहर रहे थे. इंग्लैंड के पास अब उनकी जगह वनडे क्रिकेट में विकेटकीपिंग के लिए जोस बटलर और फिल साल्ट के रूप  में अन्य दो विकल्प मौजूद हैं. बटलर ने चोट के बाद जबसे वापसी की है, तबसे वह विकेटकीपिंग से दूर हैं और फिल साल्ट ने बतौर विकेटकीपर सिर्फ तीन वनडे मैच ही खेले हैं. 

जो रूट की वापसी 


वहीं इंग्लैंड की टीम में धाकड़ बल्लेबाज जो रूट की वापसी हो चुकी है. जबकि स्मिथ पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. रूट स्पिनर रेहान अहमद की जगह लेने वाले थे लेकिन स्टार स्पिनर को वनडे टीम में भी रखा गया है. टी20 सीरीज में टीम इंडिया जहां चार स्पिनरों से अटैक कर रही थी. वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेल रही थी. 

ससाकिब महमूद को मिलेगी जगह 


नागपुर में होने वाले वनडे मैच में पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. उन्होंने पुणे में खेले जाने वाले टी20 मैच में एक ही ओवर में तीन विकेट अपने नाम किए  थे. लेकिन इसके बाद उनको मौका नहीं मिला. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला छह फरवरी को नागपुर के मैदान में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :-