भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले बेन स्‍टोक्‍स ने छोड़ी शराब, बोले- तब तक हाथ नहीं लगाऊंगा, जब तक...

भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले बेन स्‍टोक्‍स ने छोड़ी शराब, बोले- तब तक हाथ नहीं लगाऊंगा, जब तक...
बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

बेन स्‍टोक्‍स पैर की मांसपेशियों की चोट के रिहैब से गुजर रहे है.

रिहैबिलिटेशन के दौरान स्‍टोक्‍स ने शराब पीना छोड़ दिया है.

भारतीय टीम आईपीएल 2025 खत्‍म होने के बाद पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी है. भारतीय टीम इस सीरीज के साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 2027 के नए सायकिल में अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम इंडिया से टकराने के लिए इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने भी कमर कस ली है. उन्‍होंने शराब की कुर्बानी दे दी है. खुद स्‍टोक्‍स ने इसका खुलासा किया है.

शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी पर क्‍या गुजरात टाइटंस के कोच को नहीं है भरोसा? 10 विकेट से जीत के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बाद इंग्‍लैंड की टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलनी है और स्‍टोक्‍स खुद को इसके लिए फिट रखना चाहते हैं. उनका मानना है कि शराब छोड़ने से उनकी चोट जल्‍दी ठीक हो जाएगी. उन्‍होंने अपने पैर की मांसपेशियों की चोट के रिहैबिलिटेशन के दौरान शराब पीना छोड़ दिया है. 

साल के शुरुआत में छोड़ी शराब

इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे उनकी चोट से जल्द उबरने में मदद मिलेगी.33 साल के स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद दिसंबर में अपने बाएं पैर की मांसपेशियों की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर हो गए थे. 

स्टोक्स ने ‘अनटैप्ड पॉडकास्ट’ पर कहा-

अपनी पहली बड़ी चोट के बाद मुझे उसका सदमा याद है और तब मैं सोच रहा था कि यह कैसे हुआ? 

उन्होंने कहा- 

मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से इससे दूर हो पाऊंगा, लेकिन मैंने दो जनवरी से शराब नहीं पी है. मैंने खुद से कहा कि जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं इसे हाथ तक नहीं लगाऊंगा.

'अगर अंपायर कॉल हुआ तो...', DC vs GT मैच में कुलदीप यादव ने खोया आपा,बीच मैदान अंपायर से हुई बहस, देखें Video