भारतीय टीम आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी है. भारतीय टीम इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 2027 के नए सायकिल में अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम इंडिया से टकराने के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी कमर कस ली है. उन्होंने शराब की कुर्बानी दे दी है. खुद स्टोक्स ने इसका खुलासा किया है.
साल के शुरुआत में छोड़ी शराब
इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे उनकी चोट से जल्द उबरने में मदद मिलेगी.33 साल के स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद दिसंबर में अपने बाएं पैर की मांसपेशियों की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर हो गए थे.
स्टोक्स ने ‘अनटैप्ड पॉडकास्ट’ पर कहा-
अपनी पहली बड़ी चोट के बाद मुझे उसका सदमा याद है और तब मैं सोच रहा था कि यह कैसे हुआ?
उन्होंने कहा-
मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से इससे दूर हो पाऊंगा, लेकिन मैंने दो जनवरी से शराब नहीं पी है. मैंने खुद से कहा कि जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं इसे हाथ तक नहीं लगाऊंगा.