भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से रौंद दिया है. टीम इंडिया ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी की. इसका नतीजा ये रहा कि अभिषेक शर्मा की शतक की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा कुल 247 रन ठोक दिए. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 248 रन बनाने थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कमाल की लाइन लेंथ की बदौलत इंग्लैंड की टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने अंत में 150 रन से रिकॉर्ड जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया कि टी20 में ये अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. अभिषेक शर्मा मैच के हीरो रहे और इस बल्लेबाज ने 54 गेंद पर 135 रन ठोके. अभिषेक ने अपनी पारी में 13 छक्के और 7 चौके लगाए और 250 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.
हम निडर होकर क्रिकेट खेलना चाहते हैं
जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया. गौतम गंभीर ने कहा कि, इंग्लैंड की टीम एक क्वालिटी टीम है. हम मैच हारने से नहीं डरते हैं. हम हमेशा से ही 250-260 रन का टोटल करना चाहते हैं. लेकिन हम 120 पर भी ऑलआउट हुए. हालांकि हम सही ट्रैक पर हैं. हम इसी तरह आगे बढ़ने वाले हैं और निडर होकर खेलने वाले हैं. हम अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का सपोर्ट करना जारी रखेंगें.
अभिषेक का हम सपोर्ट करते रहेंगे
गंभीर ने आगे कहा कि, हमें इन लड़कों के साथ धैर्य रखना होगा, उनका समर्थन करते रहना महत्वपूर्ण है. इनमें से ज्यादातर लड़के निडर क्रिकेट खेलने की विचारधारा में विश्वास करते हैं. मैंने लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर टी20 शतक (अभिषके शर्मा) नहीं देखा है. इन खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. भारतीय क्रिकेट सिर्फ हमारे बारे में है. जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाता है. हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि 140-150 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करना क्या मायने रखता है.
गौतम गंभीर ने पोस्ट मैच के बाद आगे कहा कि, मेरे लिए बिश्नोई और वरुण का एक साथ गेंदबाजी करना वाकई महत्वपूर्ण था. हम बल्ले से जितना संभव हो सके उतना प्रयास करना चाहते हैं. यह टॉप सात के लिए कड़ी मेहनत करने के बारे में है. सलामी बल्लेबाजों के अलावा कोई निश्चित बल्लेबाजी क्रम नहीं है और यही टी20 क्रिकेट है. हम वनडे में जितना हो सके उतना आक्रामक खेलना चाहते हैं, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: