भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इन नतीजों के बीच टीम इंडिया में अनबन, तकरार और फूट की खबरें सामने आई थी. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच कई मसलों पर असहमति दिखी थी. इसका असर टीम के खेल पर दिखा था और भारत पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद आगे खराब खेल के चलते सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का मौका गंवा बैठा. अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मसले पर जवाब दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज को 4-1 से जीतने के बाद दिल खोलकर बात कही.
गौतम गंभीर ने भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच सामंजस्य को लेकर कहा कि जब नतीजे पक्ष में नहीं आते हैं तब कई बातें कही जाती हैं. उन्होंने कहा, 'इन खिलाड़ियों ने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है. एक-दो महीने पहले बहुत सारी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं. गजब ही है. भारतीय क्रिकेट ऐसा ही है. जब चीजें आपके हिसाब से नहीं हो रही होती हैं तब ड्रेसिंग रूम, कल्चर और बाकी सब के लिए बहुत कुछ कहा जाता है. एक बार जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं तो सब आपके हिसाब से दिखता है.'
गंभीर बोले- खिलाड़ियों में है देश के लिए खेलने की भूख
गंभीर ने आगे कहा, 'ये कमाल के खिलाड़ियों का दल है. वे खेल का आनंद लेते हैं और देश के लिए खेलना चाहते हैं. उनमें देश के लिए खेलने की भूख है और उन्हें पता है कि 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करना कैसा होता है.'
गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम का टी20 क्रिकेट में खेल अलग लेवल का हो गया है. उसने लगातार 200 से ऊपर के स्कोर बनाए हैं. हालांकि टेस्ट में ऐसी कामयाबी नहीं मिली. इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के सामने घर पर हार झेलनी पड़ी. फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नतीजे पक्ष में नहीं आए. ऐसे में गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठे थे.