टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को एक समय जहां भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था. वहीं हार्दिक पंड्या अब गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के आने के बाद लीडरशिप रोल से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. पंड्या ने कई मैचों में टी20 टीम इंडिया की कप्तानी का रोल निभाया लेकिन गौतम गंभीर जब आए और अजीत अगरकर ने नेशनल सेलेक्टर की कमान संभाली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया. जबकि हार्दिक पंड्या से उनका लीडरशिप रोल छीन लिया गया. इस पर संजय मांजरेकर ने अब बड़ा बयान दिया.
हार्दिक पंड्या को लेकर मांजरेकर ने क्या कहा ?
हार्दिक पंड्या को लेकर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
भारतीय क्रिकेट का डायनामिक्स भी पूरी तरह से बदल चुका है. नए टीम मैनेजमेंट के साथ इसके डायरेक्शन में भी बदलाव हुआ है. हार्दिक पंड्या को लगतार क्रिकेट खेलने की अपनी इच्छाशक्ति दिखानी होगी. वह शायद ही कभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन अगर वो ऐसा करना शुरू कर देते हैं तो ये चीज उनके लीडरशिप रोल के दावे को मजबूती देगी.
संजय मांजरेकर ने आगे कहा,
आईसीसी टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. बहुत से लोगों को याद नहीं है कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक उन पिचों पर भारत के जाने-माने गेंदबाज थे.
संजय मांजरेकर ने अंत में हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर कहा,
वनडे क्रिकेट में आपको बहुत अधिक दौड़ना पड़ता है. टी20 क्रिकेट में अलग तरह का प्रेषर होता है. लेकिन वनडे क्रिकेट में शारीरिक क्षमता और फिटनेस के अधिक डिमांड होती है. आपको सात से 10 ओवर तक गेंदबाजी करनी है. फील्डिंग के अलावा फिर नंबर पांच या सात पर आकर बल्लेबाजी करनी है. इसके लिए शारीरिक फिटनेस काफी महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें :-