IND vs ENG: टीम इंडिया को जिताया टी20 वर्ल्ड कप, इस दिग्गज को अब 6 महीने बाद मिला खेलने का मौका, जानिए पूरा मामला

IND vs ENG: टीम इंडिया को जिताया टी20 वर्ल्ड कप, इस दिग्गज को अब 6 महीने बाद मिला खेलने का मौका, जानिए पूरा मामला
भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है.

Highlights:

शिवम दुबे छह महीने बाद भारत के लिए टी20 मुकाबला खेल रहे हैं.

नीतीश रेड्डी के बाहर होने पर शिवम दुबे को भारतीय टी20 में शामिल किया गया.

शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में चौथा टी20 मुकाबला है. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर दिया गया. इन तीनों की जगह अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. कप्तान सूर्या ने टॉस के समय कहा कि टीम को थोड़े फायरपावर की जरूरत है ऐसे में दुबे को लाया गया है. मुंबई से आने वाले इस ऑलराउंडर को नीतीश रेड्डी के बाहर होने के चलते फिर से भारतीय टी20 टीम में जगह मिली है. वे छह महीने बाद फिर से भारत के लिए टी20 मैच खेलने जा रहे हैं.

दुबे इससे पहले आखिरी बार इस फॉर्मेट में जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर खेले थे. इसके बाद उन्हें चोट लग गई थी जिसके चलते वे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जा सके. शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अहम पारी खेली थी. उन्होंने 16 गेंद में 27 रन की पारी खेली थी. तीन चौके व एक छक्के से उन्होंने यह रन बनाए थे. इससे भारतीय टीम मजबूत स्कोर तक पहुंची थी.

शिवम दुबे का T20I करियर

 

शिवम ने अभी तक भारत के लिए 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें 29.86 की औसत और 134.93 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं. तीन अर्धशतक उनके नाम हैं. वहीं 11 विकेट उन्होंने लिए हैं. दुबे पीठ में चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए वापसी की थी. इसमें मुंबई के लिए पांच पारियों में 179.76 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे और तीन विकेट लिए थे.

भारत की प्लेइंग इलेवन 

 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान),संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें