टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में सहज बदलाव को लेकर बात करते दिख रहे हैं. इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं जिसमें ये कहा जा रहा है कि कोहली अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे. और उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी है.
IPL 2025 के बचे हुए मैचों को लेकर आई सबसे बड़ी जानकारी, 4 वेन्यू पर होंगे मुकाबले, इन दो टीमों के मैच के साथ दोबारा शुरू होगा टूर्नामेंट
सूत्रों ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि सीनियर बीसीसीआई ऑफिशियल ने विराट कोहली से ऐसा न करने को लेकर कहा है और इस फैसले पर सोच विचार करने को कहा है. हालांकि ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली अब मानने वाले नहीं हैं. इस बीच विराट कोहली का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोहली को भारतीय क्रिकेट में बदलाव को लेकर बात करते हुए देखा जा सकता है.
युवा खिलाड़ी सफलता के मंत्र को जल्दी समझें: कोहली
कोहली ने साल 2021 में स्काई स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, मैं नहीं चाहता था कि मैं अपनी जिंदगी के कई महीने बर्बाद करूं. जब मैं युवा था तब चीजों को समझने में मैंने कई साल बर्बाद किए थे. लेकिन जब मुझे सफलता का फॉर्मूला मिला तब मुझे पता चला कि इस लेवल पर खुद को तैयार करना क्या होता है. इसलिए मैं चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी इन चीजों को जल्दी पकड़े और भारतीय क्रिकेट में बदलाव हो. सीनियर खिलाड़ी के जाने के बाद किसी युवा को इसमें 2-3 साल नहीं लगने चाहिए. मैं चाहता हूं ये तेजी से हो. क्योंकि जब आप छोड़ो तो भारतीय क्रिकेट उस दौरान भी टॉप पर हो.
टेस्ट क्रिकेट मुश्किल है: कोहली
कोहली ने आगे टेस्ट क्रिकेट में चैलेंज को लेकर कहा था कि, टेस्ट क्रिकेट काफी मुश्किल है. चाहे आपकी टीम वर्ल्ड में टॉप क्यों न हो. आप इस दौरान उस जगह पर पहुंच जाते हो जहां आप नहीं जाना चाहते हो. कई बार आपको लगता है कि 5 दिन और फिर से करना होगा. ऐसे में आपको खुद से काफी ज्यादा इमानदार होना होता है. क्या तुम तीसरे दिन उठने के लिए तैयार हो जब चीजें तुम्हारे खिलाफ हों. जब आपको पता चलता है कि एक बैटिंग यूनिट के तौर आप मुश्किल में हैं. तब आप ये जरूर सोचते हो कि आप 100 या 150 रन बनाओगे. लेकिन ये मुश्किल होता है. आपको 2 दिन तक लगातार 5-6 घंटे खेलना होता है. क्या आप इतने मजबूत हो.
बता दें कि विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 46.85 की रही है. इसमें उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक ठोके हैं. फिलहाल वो 10,000 रन बनने से सिर्फ 770 रन पीछे हैं.