अगर मैं भारत होता तो मैं इस खिलाड़ी को कप्तान बनाता और शुभमन गिल को उप कप्तान....इंग्लैंड के दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर तोड़ी चुप्पी

अगर मैं भारत होता तो मैं इस खिलाड़ी को कप्तान बनाता और शुभमन गिल को उप कप्तान....इंग्लैंड के दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर तोड़ी चुप्पी
ट्रेनिंग सेशन में शुभमन गिल से बात करते विराट कोहली

Story Highlights:

माइकल वॉन ने कहा कि कोहली को कप्तान बनाना चाहिए

वॉन ने ये भी कहा कि इंग्लैंड दौरे पर गिल को उप कप्तान बनाना चाहिए

विराट कोहली ने बीसीसीआई को ये साफ कर दिया है कि वो अब टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं. लेकिन बोर्ड की पूरी ये कोशिश है कि वो किसी भी हाल में विराट को न जाने दें और इंग्लैंड दौरे पर लेकर जाएंगे. वहीं कई फैंस ऐसे हैं जो ये कह रहे हैं कि रोहित शर्मा के जाने के बाद उन्हें विराट कोहली को कप्तानी सौंप देनी चाहिए. क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है. शुभमन गिल को लंबे फॉर्मेट में भारत का कप्तान बनाए जाने की बढ़ती चर्चा और अटकलों के बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है.

Exclusive |'जो पिता के अंतिम संस्कार को छोड़ सकता है वो देश के लिए कुछ भी...', विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाली बात पर नवजोत सिंह सिद्धू का विस्फोटक बयान

कोहली को बनाओ कप्तान

वॉन के अनुसार, गिल उपकप्तान बने रह सकते हैं जबकि कोहली कमान संभाल सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वॉन ने लिखा, "अगर मैं भारत होता तो इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए विराट को कप्तानी सौंप देता. शुभमन गिल इस दौरे के लिए उनके उपकप्तान हो सकते हैं ". ऐसे में वॉन के इस ट्वीट के बाद अब फिर ये कहा जा रहा है कि विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे पर कप्तान होना चाहिए. हाल ही में कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा की खबर से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया था, लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि चयन समिति ने इंग्लैंड में उन्हें कप्तानी सौंपने के विचार पर विचार किया, ताकि गिल को और अधिक समय मिल सके.

पीटीआई को एक सूत्र ने बताया कि, "यह सच है कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड सीरीज के लिए कोहली को भारत का कप्तान बनाने के बारे में सोचा था. इससे गिल को नेतृत्व की भूमिका में आने के लिए कुछ समय मिल जाता, लेकिन 25 साल की उम्र में, वह अभी भी अपने चरम पर नहीं पहुंच पाए हैं. बुमराह की फिटनेस समस्याओं के कारण, गिल अजीत अगरकर की समिति के लिए परफेक्ट हैं.''

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि कोहली ने बीसीसीआई से टेस्ट कप्तानी के लिए अनुरोध किया था, लेकिन बोर्ड ने मना कर दिया क्योंकि वे एक युवा लीडर गिल को टीम का नेतृत्व करना चाहते थे. एक नया WTC साइकिल शुरू हो रहा है. जहां तक ​​टीम का सवाल है, भविष्य और निरंतरता को ध्यान में रखना होगा. यहां तक ​​कि कोच गौतम गंभीर भी ऐसे खिलाड़ियों का ग्रुप चाहते हैं, जिनके साथ वह लंबे समय तक काम कर सकें. भारत के लिए टेस्ट में पिछले कुछ सीरीज बेहद खराब रही हैं. ऐसे में टीम इंडिया और सेलेक्टर्स पूरा फोकस करके चल रहे हैं.

IPL 2025 कब से होगा शुरू, कितने दिन तक खेले जाएंगे मैच और कब होगा फाइनल? यहां जानें हर सवाल का जवाब