इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा. अभिषेक शर्मा ने मुंबई के मैदान में खेले जाने वाले आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 135 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. जिससे वह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने. अब अभिषेक ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से आईसीसी रैंकिंग में बवंडर ला दिया और सबको पीछे छोड़ते हुए सीधा 38 पायदान की उड़ान के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.
अभिषेक शर्मा ने टॉप-3 में बनाई जगह
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान अभिषेक शर्मा आईसीसी के रैंकिंग में 40वें पायदान पर काबिज थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंद में ताबड़तोड़ अंदाज से 135 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने आईसीसी की लेटस्ट टी20 रैंकिंग में तूफानी उड़ान भरी. अभिषेक ने 38 पायदान की छलांग लगाई और वह सीधा 829 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. अभिषेक से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 855 अंकों के साथ बने हुए हैं.
अभिषेक शर्मा ने सबको पछाड़ा
वहीं अभिषेक शर्मा की तूफानी छलांग से भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा दोनों पीछे छूट गए हैं. तिलक वर्मा 803 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं, जबकि 738 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा के अलावा कोई भी भारतीय बैटर टॉप-10 में शामिल नहीं है. टी20 क्रिकेट से दूर चलने वाले यशस्वी जायसवाल 12वें पायदान पर काबिज हैं.
वरुण चक्रवर्ती का गेंदबाजी में कमाल
वह्हीं गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों में कुल 14 विकेट झटके. जिससे उनको तीन स्थानका फायदा हुआ और वो तीसरे स्थान पर आ गए हैं. जबकि टॉप पर वेस्टइंडीज के अकील हुसैन शामिल हैं. इसके अलावा दूसरे स्थान आदिल रशीद मौजूद हैं. वहीं भारत के अन्य स्पिनर रवि बिश्नोई चार स्थान के छलांग के साथ छठवें पायदान पर और अर्शदीप सिंह नौवें पायदान पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें :-