भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और भारत को 305 रन का लक्ष्य दिया. इस बीच टीम इंडिया के ओपनर्स यानी की रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मैच में धांसू शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 48 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे. ऐसे में स्टेडियम में जो लाइट्स लगी हुईं थी उसमें एक पोल की पूरी लाइट्स जलनी बंद हो गई. इसका नतीजा ये हुआ कि गिल ने अंपायर को इसकी शिकायत की जिसके बाद मैच को बीच में ही रोक दिया गया. 40 मिनट से भी ज्यादा समय तक मैदान पर लाइट नहीं आई. इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा.
हालांकि कुछ समय के भीतर इस दिक्कत को कटक स्टेडियम की मैनेजमेंट ने ठीक कर दिया और तब जाकर रोहित और गिल मैदान के अंदर आए. इस दौरान सोशल मीडिया पर फैंस का काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिला. सभी का यही कहना था कि आप इतने अमीर बोर्ड हो और अगर इस तरह मैदान पर लाइट्स के चलते मैच रुकता है तो आपकी फजीहत होना सही है. इस दौरान मैच में 6.1 ओवर हो चुके थे.
हालांकि इस दौरान फैंस को स्टेडियम के भीतर खूब मजा आया. क्योंकि रोहित शर्मा ने खूब छक्के चौके लगाए. हिटमैन पहले वनडे में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे में रोहित को दूसरे मैच में खुद को हर हाल में साबित करना होगा. रोहित तेजी से खेल रहे हैं. इस दौरान फैंस को उनका पुराना हिटमैन अंदाज देखने को मिल रहा है.
भारत को 305 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड की पारी की बात करें तो पूरी टीम 49. 5 ओवरों में 304 रन बना ढेर हो गई. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. सॉल्ट ने 26 रन बनाए. जबकि डकेट ने 65 रन. इसके अलावा जो रूट ने 69, हैरी ब्रूक ने 31 और कप्तान जोस बटलर ने 34 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 1, हर्षित राणा ने 1, हार्दिक पंड्या ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 1 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
केएल राहुल की वजह से अक्षर पटेल को नहीं मिला विकेट तो रोहित शर्मा को