भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दो बड़े बदलाव किए. रोहित शर्मा ने पहले मैच में डेब्यू करने वाले सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल को बाहर करके जहां विराट कोहली को एंट्री दी. वहीं टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को भी बाहर कर दिया. ऐसे में कुलदीप यादव को क्यों बाहर किया. इसका कारण भी बताया है.
वरुण चक्रवर्ती को मिला मौक़ा
दरअसल, 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया का मैनेजमेंट अपने सभी खिलाड़ियों को आजमाकर देखना चाहता है. इसके लिए उसके पास इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज ही बची थी. पहले मैच में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को मौका दिया गया. जबकि दूसरे वनडे मैच में वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू करने का मौका दिया.
कुलदीप यादव क्यों हैं बाहर ?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को लेकर टॉस के दौरान कहा कि हमने कुलदीप यादव को रेस्ट दिया है और उसकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौक़ा दिया है. जबकि श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रखा और विराट कोहली के आने से यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया. अब वरुण चक्रवर्ती 33 साल की उम्र में वनडे डेब्यू करके धमाल मचाना चाहेंगे. जिससे वह भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली वनडे टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी ठोक सके.
चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया में शामिल कुलदीप यादव
कुलदीप यादव की बात करें तो वह पहले से ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया में शामिल हैं. ऐसे में एक और बैकअप स्पिनर के तौर पर रोहित शर्मा व गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 14 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी आजमाना चाहेंगे. अगर जसप्रीत बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं हो पाते हैं तो दुबई के मैदान में स्पिनर के तौरपर वरुण चक्रवर्ती उनकी जगह कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि इस रेस में हर्षित राणा का नाम भी शामिल है, जो बुमराह की जगह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-