IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया को मैच से ठीक पहले दो बड़े झटके लगे. नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. जिसके साथ ही टीम इंडिया और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव हुए हैं. भारत ने चोटिल नीतीश और रिंकू की जगह वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को लिया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिर से भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.
इंग्लैंड ने जैकब बेथेल और गस एटकिंसन की जगह जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स को शामिल किया है. बेथेल ठीक नहीं बताए जाते हैं ऐसे में स्मिथ का डेब्यू कराया गया है. एटकिंसन को पहले टी20 में नाकामी के चलते बाहर किया गया.
पहले मैच में भारत ने दर्ज की थी शानदार जीत
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के मैदान में एकतरफा जीत हासिल की थी. भारत के लिए गेंदबाजी में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके थे. जबकि बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी और अब विजयीक्रम को जारी रखना चाहेगी. जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास में अभी तक कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जसमें टीम इंडिया ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 12 बार इंग्लैंड ने भारत को हार का स्वाद चखाया है. इस लिहाज से भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं भारत की टी20 टीम साल 2019 से अभी तक घर में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है.
टीम इंडिया की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की Playing XI :- बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें :-