IND vs ENG, 3rd T2OI: सूर्यकुमार यादव ने लगातार तीसरी बार टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी

IND vs ENG, 3rd T2OI: सूर्यकुमार यादव ने लगातार तीसरी बार टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी
सूर्यकुमार यादव संग हाथ मिलाते जोस बटलर

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टी20 खेला जा रहा है

टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है

भारत ने अगर तीसरा टी20 जीता तो टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी

सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया जोस बटलर की इंग्लैंड के साथ तीसरे टी20 मुकाबले में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों दोनों के बीच ये मुकाबला निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जा रहा है जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि भारत फिलहाल सीरीज में 2-0 की लीड पर है. ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव की टीम तीसरा टी20 भी जीत जाती है तो इससे टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. यानी की ये मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो जैसा है.  इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान सोमवार को ही कर दिया था. ऐसे में अंग्रेजों ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है और मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में 14 महीने बाद वापसी हुई है.

इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं

बता दें कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी पिछले दोनो टी20 मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप रही. भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. इसमें एक नाम ओपनर अभिषेक शर्मा का है जबकि दूसरा नाम तिलक वर्मा का है. राजकोट की पिच बैटर्स की मदद कर सकती है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने लगातार पेसर्स का इस्तेमाल किया जिससे उन्हें नुकसान हुआ. वहीं टीम इंडिया ने पेसर्स और स्पिनर्स का कॉम्बिनेशन खिलाया जिसका फायदा टीम को मिला. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढ़ें