IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज से पहले माइकल वॉन की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - टीम इंडिया को...

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज से पहले माइकल वॉन की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - टीम इंडिया को...
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज है.

Highlights:

IND vs ENG, 1st T20I : भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज

IND vs ENG, 1st T20I : इंग्लैंड के माइकल वॉन की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs ENG, 1st T20I : कोलकाता में होआ पहला टी20

IND vs ENG, 1st T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों की तैयारियां जोरो-शोरों पर है. जिससे पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए जैसे ही बताया कि इंग्लैंड की टीम 3-2 से सीरीज को अपने नाम करेगी तो भारतीय फैंस ने माइकल वॉन को जमकर ट्रोल किया. 

माइकल वॉन ने क्या कहा ?


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में होना है. इस सीरीज से पहले एक यूजर ने सोशल मीडिया में इंग्लैंड के माइकल वॉन से पूछा कि इस टी20 सीरीज में आपका प्रेडिक्शन क्या है. इस पर वॉन ने जवाब देते हुए बड़ी भविष्यवाणी की और कहा कि भारत के सामने इंग्लैंड की टीम 3-2 से सीरीज को अपने नाम करेगी. 


माइकल वॉन ने जैसे ही ये प्रेडिक्शन की उसके बाद फैंस ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा की मैं वापस आऊंगा और सीरीज के तीन से चार मैचों के बाद आपको पता लगेगा कि आपका प्रेडिक्शन पूरी तरह से गलत है. 


साल 2019 से घर पर टी20 सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया

 
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया. जबकि टीम इंडिया के कटान सूर्यकुमार यादव टॉस के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन बताएंगे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया साल 2019 के बाद से घर में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है और वह जीत के दबदबे को बनाए रखना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें-

Exclusive : संजू सैमसन के पिता का सनसनीखेज बयान, रोते हुए कहा- मेरा बेटा सेफ नहीं है वो लोग उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं

सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर समेत टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का NADA की लिस्‍ट में आया नाम, इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आई बड़ी खबर