आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. बीसीसीआई ने भारत के इंग्लैंड दौरे की तैयारियां शुरू कर दी है. बोर्ड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज और उससे पहले होने वाले इंडिया ‘ए’ दौरे के लिए खिलाड़ियों का एक पूल तैयार कर लिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार रोहित शर्मा इंडिया ‘ए’ और टेस्ट टीमों के बीच बंटे करीब 35 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में हैं. हालांकि टेस्ट टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स और बोर्ड अभी भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि टीम इतने अहम दौरे पर उन्हें कप्तानी से हटाने के लिए तैयार है या नहीं.
पाटीदार और नायर को मिल सकता है मौका
बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे की प्लानिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है. सेलेक्टर्स के मई के दूसरे सप्ताह तक टीमों का चयन करने की उम्मीद है. सेलेक्टर्स के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द नंबर 5 या 6 पर स्थिर मिडिल ऑर्डर टेस्ट बल्लेबाज को ढूंढना है. इस पोजीशन के लिए सेलेक्टर्स रजत पाटीदार और करुण नायर को देख रहे हैं. इन दोनों को भारत 'ए' सीरीज में आजमाया जा सकता है, जो 25 मई को आईपीएल समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी. दिलचस्प बात यह है कि श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को अभी तक शॉर्टलिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
बीसीसीआई सोर्स का कहना है-