IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे T20I के लिए 28 घंटे पहले घोषित की टीम, पहले मैच में बुरी तरह पिटने वाले की छुट्टी, डेब्यू का इंतजार कर रहे युवा को किया शामिल

IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे T20I के लिए 28 घंटे पहले घोषित की टीम, पहले मैच में बुरी तरह पिटने वाले की छुट्टी, डेब्यू का इंतजार कर रहे युवा को किया शामिल
इंग्लैंड टी20 टीम

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई में खेला जाएगा.

इंग्लैंड ने विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ को दूसरे टी20 के लिए चुना है.

पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को पहले मैच में 43 गेंद पहले सात विकेट से हार मिली थी.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया. चेन्नई में होने वाले मैच के लिए इंग्लिश टीम ने दो बड़े कदम उठाए हैं. तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह लेने के लिए ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है. एटकिंसन कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में बुरी तरह पिटे थे. उनके दो ओवर में 38 रन गए थे. छह चौके और दो छक्के भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें लगाए थे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ को भी दूसरे टी20 के लिए चुना गया है. वे पहले मुकाबले में नहीं खेले थे. अभी तक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.

29 साल के कार्स ने अभी तक चार टी20 मुकाबले इंग्लैंड के खेले हैं. इनमें छह विकेट उन्हें मिले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से डेब्यू किया था. सितंबर 2024 में वे आखिरी बार कोई T20I मैच खेले थे. वे बैटिंग भी कर सकते हैं ऐसे में उन्हें रखा गया है. इंग्लिश टीम को कोलकाता में बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था. यह ब्रेंडन मैक्कलम का इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच के रूप में पहला मैच था. इससे पहले तक वे केवल टेस्ट कोच ही थे. एटकिंसन और कार्स उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें मैक्कलम के आने के बाद इंग्लिश टीम में काफी प्राथमिकता मिली है.

इंग्लैंड को पहले T20I में कैसे हार मिली

 

पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को पहले मैच में 43 गेंद पहले सात विकेट से हार मिली थी. पहले बैटिंग करते हुए उसने 132 रन बनाए थे. कप्तान जॉस बटलर ने 68 रन की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के आगे बुरी तरह से फेल रहे. इसके बाद मेजबान टीम ने ओपनर अभिषेक शर्मा (79) के अर्धशतक के बूते 13वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.

भारत के खिलाफ चेन्नई T20I के लिए इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी

 

जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ऑवर्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर).