भारत को तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका था लेकिन वो ऐसा करने से चूक गए. टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी में पूरा जोर लगा दिया और कुल 5 विकेट लिए. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो टीम पर भारी पड़ा. इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा कुल 171 रन ठोके थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा सिर्फ 145 रन ही बना पाई.
शमी और चक्रवर्ती की तारीफ की
हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने मैच को लेकर अहम बयान दिया और ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि, दिन के अंत में थोड़ी ओस थी. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब मुझे लग रहा था कि हम मैच जीत जाएंगे. लेकिन यहां आदिल रशीद की क्रेडिट जाना चाहिए. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. इसलिए वो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. उन्होंने हमें स्ट्राइक रोटेट नहीं करने दिया. इसलिए हमने अपनी टीम के भीतर इतने ज्यादा स्पिनर्स रखे हैं.
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि, हर टी20 मैच में हम कुछ अलग सीखते हैं. बैटिंग के लिहाज से भी हमने सीखा. ऐसे में हम वापस जाकर अपनी गलतियों पर बात करेंगे. सूर्य ने शमी को लेकर कहा कि वो आगे और अच्छा करेंगे. वहीं वरुण चक्रवर्ती को लेकर सूर्य ने कहा कि, वो प्रैक्टिश सेशन में काफी ज्यादा मेहनत करते हैं. वो काफी संतुलित गेंदबाज हैं और यही कारण है कि उन्हें मैदान पर नतीजे मिलते हैं. वो खूब मेहनत करते हैं.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने 28 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 51 रन ठोके. वहीं लियम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर कुल 43 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने कुल 5 छक्के और 1 चौका लगाया. वहीं भारतीय गेंदबाजों की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 24 रन देकर कुल 5 विकेट लिए. भारतीय पारी में अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर 24 रन ठोके. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 35 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से कुल 40 रन बनाए. हालांकि और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और इंग्लैंड की तरफ से 172 रनों के लक्ष्य में पूरी टीम 145 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की तरफ से जैमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: