IND vs ENG: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन ऐसी होगी, सूर्यकुमार यादव इन दो स्पिनर्स को देंगे मौका, इस युवा की लगेगी लॉटरी!

IND vs ENG: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन ऐसी होगी, सूर्यकुमार यादव इन दो स्पिनर्स को देंगे मौका, इस युवा की लगेगी लॉटरी!
भारतीय क्रिकेट टीम

Highlights:

भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर के होने पर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है.

नीतीश रेड्डी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के जरिए भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में पहला टी20 मुकाबला खेल जाएगा. ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच पर ओस का असर देखने को मिलेगा. इसके लिए भारतीय गेंदबाजों ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान गीली गेंदों से बॉलिंग का अभ्यास किया. कोलकाता की कंडीशन को देखते हुए भारतीय टीम पहले टी20 में केवल दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. ओस के चलते स्पिन बॉलिंग मुश्किल हो जाती है. इसके तहत वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल स्पिन का जिम्मा संभाल सकते हैं. वरुण को यहां पर खेलने का काफी अनुभव है. वे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. ऐसे में रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठकर बारी का इंतजार करना होगा.

भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर के होने पर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है. उनके आने से भारत के पास बैटिंग और बॉलिंग दोनों में विकल्प बढ़ जाएंगे. हार्दिक और नीतीश के रहने से कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास दो सीम बॉलिंग ऑप्शन होंगे. नीतीश बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के जरिए इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेल चुके हैं. तब उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था.

कैसा होगा भारतीय टी20 टीम का बैटिंग ऑर्डर

 

पिछली सीरीज की तरह अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन फिर से ओपन करते हुए दिखेंगे. दोनों की जोड़ी कारगर रही है. अभिषेक को हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करना होगा. तिलक वर्मा, सूर्या, हार्दिक, रिंकू सिंह और अक्षर के रूप में सातवें नंबर तक बैटिंग ऑर्डर तय है. नीतीश आएंगे तो आठवें नंबर पर उतर सकते हैं.

भारतीय पेस अटैक का जिम्मा किस पर होगा

 

पेस बॉलिंग में भारतीय टीम मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के साथ उतरेगी. इससे भारत की प्लेइंग इलेवन पूरी होती है. शमी इस सीरीज के जरिए भारत के लिए वापसी कर रहे हैं. उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में पूरे जोर से बॉलिंग की. अर्शदीप खुद को इस फॉर्मेट के अहम बॉलर के रूप में साबित कर चुके हैं. वे नई गेंद के साथ डेथ ओवर्स में भी कारगर हैं.

कोलकाता टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.