IND vs ENG: क्या अहमदाबाद का मुकाबला रोहित शर्मा का भारत में आखिरी वनडे मैच है?

IND vs ENG: क्या अहमदाबाद का मुकाबला रोहित शर्मा का भारत में आखिरी वनडे मैच है?
Rohit Sharma

Story Highlights:

रोहित शर्मा को अहमदाबाद वनडे में मार्क वुड ने आउट किया.

रोहित शर्मा अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए दिखेंगे.

इंग्लैंड सीरीज के बाद भारत की अगली घरेलू वनडे सीरीज नवंबर-दिसंबर 2025 में है.

भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में महज एक रन बनाकर आउट हो गए. अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में वह दो गेंद ही टिक सके. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर फिल सॉल्ट के दस्तानों में समां गई. इस तरह से आउट होने से रोहित के वनडे क्रिकेट में 11 हजार वनडे रन का इंतजार बढ़ गया. अब वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे. दो महीने बाद 38 साल के होने जा रहे रोहित के अहमदाबाद वनडे में सस्ते में आउट होने के बाद ऐसी अटकलें हैं कि क्या वे आखिरी बार भारत में वनडे खेल चुके हैं?

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब नवंबर-दिसंबर में घर पर इस फॉर्मेट में खेलना है. इससे पहले हालांकि बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के साथ उसकी वनडे सीरीज है लेकिन ये सभी घर से बाहर हैं. भारतीय टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है. कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने सीनियर खिलाड़ियों को विदाई के लिए कह सकता है. रोहित और विराट कोहली दोनों ही पिछले कुछ समय से फॉर्म से बाहर चल रहे थे. रोहित ने हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया जबकि विराट ने अहमदाबाद में अर्धशतक लगाया.

क्या रोहित शर्मा T20I की तरह खत्म करेंगे ODI करियर

 

लेकिन कहा जा रहा है कि रोहित-कोहली के भविष्य पर फैसला चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा. बोर्ड ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के जरिए इन दोनों के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भविष्य का फैसला किया था. रोहित और कोहली ने जून में वेस्ट इंडीज-अमेरिका में खेले गए टूर्नामेंट को जीतकर टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है तब रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से दूर हो जाएंगे? इस पर सबकी नज़रें रहेंगी? उनका 2027 वर्ल्ड कप तक डटे रहना मुश्किल लग रहा है. भारतीय सेलेक्टर्स ने भविष्य की योजनाओं को देखते हुए ही शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया है. कहा जा रहा है कि रोहित वनडे क्रिकेट छोड़ेंगे तो इस फॉर्मेट में शुभमन ही भारत का नेतृत्व करेंगे.