IND vs ENG: जॉस बटलर ने कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद को फिर से छेड़ा, टॉस के वक्त मारा ताना, इन 4 खिलाड़ियों को बताया इंपैक्ट प्लेयर

IND vs ENG: जॉस बटलर ने कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद को फिर से छेड़ा, टॉस के वक्त मारा ताना, इन 4 खिलाड़ियों को बताया इंपैक्ट प्लेयर
सूर्यकुमार यादव (बाएं), बटलर (कप्तान) और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ

Highlights:

पुणे टी20 में शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को सब्सटीट्यूट बनाया गया था.

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने हर्षित राणा को सब्सटीट्यूट बनाने पर सवाल उठाए थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे टी20 के दौरान कन्कशन सब्सटीट्यूट के मुद्दे पर बवाल हुआ था. शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को सब्सटीट्यूट बनाने पर इंग्लिश टीम के कप्तान जॉस बटलर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इस फैसले को गलत बताया था. बटलर ने दोनों टीमों के बीच मुंबई में आखिरी टी20 के दौरान भी कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद को जिंदा रखा. उन्होंने टॉस के वक्त चार इंपैक्ट सब्सटीट्यूट बताते हुए प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी. 

बटलर ने पुणे टी20 के बाद कह दिया था कि अगले मैच के दौरान टॉस के समय वह 11 की जगह 12 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे. उन्होंने मुंबई टी20 के दौरान टॉस के वक्त ऐसा ही किया और जैमी स्मिथ, रेहान अहमद, साकिब महमूद और गस एटकिंसन को इंपैक्ट सब्सटीट्यूट बताया. बटलर ने टॉस के वक्त कहा, 'मार्क वुड की वापसी हुई है. हमारी टीम में चार इंपैक्ट सब भी हैं.'

शिवम दुबे को पुणे टी20 में बैटिंग के दौरान आखिरी ओवर में सिर पर चोट लगी थी. इसके बाद वे कन्कशन के चलते मैच से बाहर हो गए. मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने उनके सब्सटीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा की अनुमति दी. इस पेसर ने तीन विकेट लेते हुए भारत को मैच जिताया. इसके साथ ही सीरीज भी उसके नाम हो गई.

जॉस बटलर ने पुणे टी20 के बाद क्या कहा था

 

मैच के बाद बटलर ने शिवम की जगह हर्षित को खिलाने की अनुमति लेने पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि समान योग्यता वाले खिलाड़ी को उतारा गया. हम इससे सहमत नहीं हैं. मुझे लगता है कि या तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी में 25 मील प्रति घंटा की अतिरिक्त रफ्तार जोड़ दी है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. मुझे अब भी लगता है कि हमें मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हां, हम फैसले से असहमत हैं. हमसे इस बारे में कोई बात नहीं की गई. उन्होंने कहा कि मैच रेफरी ने निर्णय लिया था. इसलिए इसमें हमारी किसी भी तरह की राय शामिल नहीं है. हम इसके बारे में कुछ स्पष्टता पाने के लिए जवागल (श्रीनाथ) से कुछ सवाल करेंगे.’

मुंबई T20I के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, ब्रायडन कार्स, जेमी ऑवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.