IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे पर एक्स फैक्टर साबित होगा यह खिलाड़ी, तीन दिग्गजों ने सेलेक्शन के लिए जताया भरोसा

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे पर एक्स फैक्टर साबित होगा यह खिलाड़ी, तीन दिग्गजों ने सेलेक्शन के लिए जताया भरोसा
टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान गौतम गंभीर

Story Highlights:

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलेगी.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होना बाकी है.

इंग्लैंड में भारत ने आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी.

आईपीएल 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. पांच टेस्ट की सीरीज 20 जून से शुरू होगी और 4 अगस्त से आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. अभी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. इससे पहले भारतीय टीम के दो पूर्व सेलेक्टर्स और एक पूर्व कोच ने कुलदीप यादव को दौरे के लिए भारत का अहम खिलाड़ी बताया. उनका कहना है कि इस खिलाड़ी के पास एक्स फैक्टर है जिसकी जरूरत सीरीज के दौरान पड़ेगी. भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, पूर्व सेलेक्टर देवांग गांधी और भारतीय महिला टीम के कोच रहे डब्ल्यूवी रमन ने कुलदीप को चुनने की तरफदारी की है. इन तीनों का कहना है कि कुलदीप मैच विजेता खिलाड़ी है. सेलेक्शन के दौरान बैटिंग ऑलराउंडर्स पर उन्हें तरजीह दी जानी चाहिए.

कुलदीप चोट की वजह से भारत के पिछले विदेशी दौरे पर नहीं गए थे. भारत ने 2024-25 में पांच टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. इसमें स्पिनर्स में रवींद्र जडेजा, आर अश्विन (अब रिटायर हो चुके) और वाशिंगटन सुंदर चुने गए थे. रमन ने कुलदीप को लेकर कहा, कुलदीप यादव एक आक्रामक विकल्प हैं और उन्हें इंग्लैंड में भारतीय टीम में होना चाहिए. उन्होंने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं और अगर हम उनके स्ट्राइक रेट पर गौर करें तो वह हर छह ओवर में एक विकेट (37.3 गेंद प्रति विकेट) है. इसलिए जडेजा के साथ कुलदीप को टीम में रखना मेरे लिए सबसे आसान काम होगा.’

एमएसके प्रसाद ने कुलदीप को चुनने के लिए क्या कारण दिए

 

कुलदीप यादव ने जब टेस्ट डेब्यू किया था तब एमएसके प्रसाद टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर थे. उन्होंने कहा कि वाशिंटन सुंदर की जगह कुलदीप को खिलाना चाहिए. प्रसाद ने कहा,

आप अब भी वाशिंगटन को टीम में रख सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आपको कुलदीप जैसे मैच विजेता स्पिनर की जरूरत है. कुलदीप एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जीतने की क्षमता रखते हैं. इंग्लैंड में कई ऐसी जगह है जहां स्पिनर को मदद मिलती है और वहां के हालात में कलाई का स्पिनर होने के कारण कुलदीप बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड में मौसम भी अपनी भूमिका निभाता है. लंदन में अगस्त गर्म हो सकता है और इसलिए कुलदीप ओवल में महत्वपूर्ण हो सकते हैं. अगर नमी है तो वह बर्मिंघम और ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अंतर पैदा कर सकते हैं.

देवांग गांधी ने कुलदीप के लिए क्या कहा

 

वहीं देवांग गांधी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इंग्लैंड में उछाल नहीं होता है इसलिए कुलदीप की बॉलिंग का तरीका भारत की योजनाओं के लिए मुफीद है. उन्होंने कहा, इंग्लैंड में हालिया सालों में पिचेज बदली हैं क्योंकि वहां काफी क्रिकेट खेला जा रहा है. जहां तक कुलदीप का सवाल है तो इंग्लैंड के बल्लेबाज उन पर स्वीप करना चाहेंगे, लेकिन इससे उन्हें विकेट लेने का मौका भी मिलेगा. कलाई के स्पिनरों में कुछ गुण होते हैं जिन में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वे पिच को समीकरण से बाहर कर सकते हैं.