विराट कोहली को बीच मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी टक्कर, बल्लेबाज ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO वायरल

विराट कोहली को बीच मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी टक्कर, बल्लेबाज ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO वायरल
विराट कोहली और लियम लिविंगस्टोन

Highlights:

विराट कोहली ने आखिरकार अर्धशतक ठोक दिया है

मैच में लिविंगस्टोन ने कोहली को टक्कर मारी

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली के बल्ले से आखिरकार अर्धशतक निकला है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में कोहली ने बल्ले से कमाल किया और 55 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 52 रन ठोके. विराट ने 94.55 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. ऐसे में अंतिम वनडे में इंग्लैंड के पास लाज बचाने का आखिरी मौका है. हालांकि विराट कोहली को एक बार आदिल रशीद ने अपना शिकार बना लिया. लेकिन इस दौरान मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने सभी को चौंका दिया.

लिविंगस्टोन ने विराट कोहली को मारी टक्कर

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने कोहली को गेंद डाली जिसपर lbw की अपील हुई. गेंद आउटसाइड द लेग स्टम्प लाइन थी. ऐसे में ये काफी करीबी मामला था. तभी लियम लिविंगस्टोन विराट कोहली के पास आए और इशारे में कहा कि तुम बच गए.

लिविंगस्टोन ने विराट कोहली को टक्कर भी मारी और कहा कि पवेलियन चले जाओ. इस बीच विराट कोहली ने भी उन्हें हाथ दिखाया और फिर दोनों के बीच हंसी मजाक हुआ. हालांकि दोनों के बीच कुछ ऐसा सीरियस नहीं था. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलेंगे. लिविंगस्टोन को आरसीबी ने इस सीजन के लिए खरीदा है.

विराट कोहली 19वें ओवर में आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच फिल सॉल्ट ने लिया. अच्छी शुरुआत और फिफ्टी लगाने के बाद कोहली स्कोर को और आगे नहीं बढ़ा पाए. ऐसे में ये 5वीं बार है जब विराट कोहली को आदिल रशीद ने अपनी जाल में फंसाया है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले विराट कोहली के लिए ये पारी बेहद अहम थी. इससे उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ेगा. 

खराब फॉर्म से जूझ रहे थे विराट

कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की 9 पारियों में 190 रन ही बना पाए थे. पर्थ टेस्‍ट की दूसरी पारी में शतक के अलावा वो पूरी सीरीज में एक फिफ्टी भी नहीं लगा पाए थे. इसके बाद वह दिल्‍ली के लिए रेलवे के  खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे. करीब 12 साल बाद वह घरेलू क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे थे, मगर घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी फीकी रही. वह सिर्फ छह रन ही बना पाए थे. घरेलू क्रिकेट में फीकी वापसी के बाद वह इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरे. चोट की वजह से कोहली सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. दूसरे मुकाबले में उन्‍होंने वापसी की, मगर सिर्फ पांच रन ही बना पाए.
 

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया के साथ वनडे क्रिकेट में लगातार 10वीं बार हुआ ऐसा, कहीं चैंपियंस ट्रॉफी में टूट ना जाए नेदरलैंड्स का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Champions Trophy की इंग्लैंड स्क्वॉड में बड़ा फेरबदल, युवा ऑलराउंडर बाहर, साढ़े 4 साल से बाहर चल रहा विस्फोटक खिलाड़ी शामिल

सभी 8 देशों की फाइनल स्क्वॉड घोषित होने के बाद कौन सी टीम जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी? जवाब मिल गया है