भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले जोर का झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं. उनका आगे खेलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में शिवम दुबे को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ कि नीतीश कब चोटिल हुए और उन्हें कौनसी चोट लगी है. बताया जाता है कि वे इससे उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में दुबे को स्क्वॉड में जोड़ा गया है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत अभी 1-0 से आगे है. उसने कोलकाता में खेला गया पहला मैच सात विकेट से जीता था.
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी के चोटिल होने पर शिवम दुबे को भारतीय टीम से जुड़ने को कहा गया है. वे राजकोट में होने वाले तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया का हिस्सा बन जाएंगे. दुबे अभी रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे. वे मुंबई टीम का हिस्सा थे और जम्मू कश्मीर के खिलाफ छठे राउंड के मैच में उतरे थे. हालांकि बल्ले से वे पूरी तरह नाकाम रहे और दोनों पारियों में बिना खाता खोले आउट हो गए.
शिवम दुबे क्यों थे टीम इंडिया से बाहर
दुबे जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मुकाबला नहीं खेले. उन्हें चोट लग गई थी. इसके चलते वे बांग्लादेश सीरीज से बाहर रहे. फिर साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ था. इससे पहले वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे.
नीतीश के अलावा अभिषेक शर्मा को भी चोट लगी थी. इस युवा ओपनर का टखना मुड़ने की खबर है. हालांकि इस पर कोई जानकारी नहीं आई है.
नीतीश रेड्डी की शानदार फॉर्म
नीतीश रेड्डी को पहले टी20 मुकाबले में बैटिंग और बॉलिंग का मौका नहीं मिला था. हालांकि उन्होंने दो कैच लिए थे. इनमें वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर जोस बटलर का कमाल का कैच शामिल रहा. नीतीश अभी जबरदस्त रंग में हैं. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए टेस्ट खेले थे. सभी पांच टेस्ट खेले और एक शतक भी लगाया था. नीतीश ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से इस फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था. तब उन्होंने अपने दूसरे ही टी20 में 74 रन की तूफानी पारी खेली थी.