इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जब उनके भविष्य को लेकर पूछा गया तो रोहित शर्मा गुस्सा हो गए. रोहित ने पत्रकार को झाड़ भी लगाई. रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद पहली बार क्रिकेट मैदान पर नजर आएंगे. भारतीय कप्तान का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बेहद खराब रहा था. इसी का नतीजा था कि रोहित शर्मा ने खुद को टेस्ट सीरीज के फाइनल मैच से बाहर कर लिया था.
रिपोर्टर के सवाल पर भड़क उठे रोहित
मीडिया में अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि रोहित से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उनका प्लान पूछा गया है. इसी को लेकर जब रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो रोहित शर्मा गुस्सा हो गए. रोहित ने साफ कहा कि ये उनका काम नहीं है कि वो इन सवालों के जवाब दें. रोहित ने कहा कि, जब वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है तो इस समय मैं अपने भविष्य को लेकर क्या बात करूं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में मेरे भविष्य को लेकर खबरें चल रही हैं. ऐसे में मैं इन सब चीजों पर सफाई नहीं दे सकता.
मैं भविष्य के बारे में नहीं सोच रहा: रोहित
भारतीय कप्तान ने कहा कि, मेरे लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच और फिर चैंपियंस ट्रॉफी सबसे अहम है. फिलहाल मेरा फोकस इन मैचों पर हैं. इसके बाद देखा जाएगा कि आखिर क्या होता है. रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ दौरे के बाद पहली बार वनडे में हिस्सा लेंगे. ऐसे में टी20 सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया को पूरा भरोसा है कि वो वनडे में भी हिस्सा लेंगे.
भारत ने सीरीज से ठीक पहले टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है जो सभी मैच खेल सकते हैं. टी20 सीरीज में वरुण ने कमाल का खेल दिखाया था. इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में कुल 14 विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह अपनी फिटनेस पूरी तरह साबित नहीं कर पाए. यही कारण है कि वो टीम इंडिया से बाहर हो गए.
ये भी पढ़ें: