हर्षित राणा के कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद पर आर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- क्या हम भूल गए कि यह IPL नहीं, इंटरनेशनल मैच था?

हर्षित राणा के कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद पर आर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- क्या हम भूल गए कि यह IPL नहीं, इंटरनेशनल मैच था?
Ravichandran Ashwin of India during an India training session at Adelaide Oval on December 05, 2024.

Highlights:

इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में हर्षित राणा बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट मैदान पर उतरे थे.

शिवम दुबे की जगह राणा को मौका मिला था.

दुबे के कन्कशन रिप्‍लेसमेंट के तौर पर राणा के खेलने पर बवाल मच गया था.

दिग्‍गज भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे के कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा के आने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. भारतीय पारी के आखिरी ओवर में ओवरटन की गेंद दुबे के हेलमेट पर लग गई थी, जिसके कुछ देर बाद उन्‍हें असहज महसूस हुआ और वह मैदान से बाहर चले गए और उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में तेज गेंदबाज हर्षित राणा आए. जिस पर काफी विवाद हो गया.

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जॉस बटलर ने भी इस रिप्‍लेसमेंट पर सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि ये रिप्‍लेसमेंट जैसा नहीं लगा, क्‍योंकि दुबे ऑलराउंडर हैं तो राणा तेज गेंदबाज हैं. अब इस विवाद को लेकर अश्विन ने भी बड़ा बयान दिया है.  अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा- 

यह खेल क्या था? यह आईपीएल की नकल जैसा था. सुपरसब भी था और खेल एक इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के साथ खेला गया. पूरा विवाद इस बात को लेकर है कि हर्षित राणा शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर कैसे आए. क्या हम भूल गए कि यह आईपीएल नहीं बल्कि एक इंटरनेशनल मैच था? आप इसे पोएटिक जस्टिस कह सकते हैं या वास्तव में पोएटिक जस्टिस. मुझे यह समझ में नहीं आता. कम से कम पहले चहल ने रवींद्र जडेजा की जगह ली थी. यहां हर्षित राणा ने शिवम दुबे की जगह ली. 

अश्विन ने कहा कि दुबे की जगह रमनदीप सिंह को लिया जाना चाहिए था. उन्‍होंने कहा-

भारतीय या इंग्लैंड टीम की कोई भूमिका नहीं है. अगर कोई नहीं है तो आप कह सकते हैं कि हर्षित राणा थोड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं और शिवम दुबे थोड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं, इसीलिए हम उन्‍हें लाए. लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट रमनदीप सिंह बाहर बैठे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा.


यह पूरी तरह से क्रिकेट की गलत गणना का मामला है.चाहे अंपायर की ओर से हो या मैच रेफरी की ओर से या जो भी हो. रमनदीप सिंह वहां मौजूद थे. एक बल्लेबाज जो शिवम दुबे की तरह थोड़ा-बहुत खेल सकता है, लेकिन वह नहीं. हर्षित राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में चुना गया. मुझे लगता है कि जिम्मेदार लोगों को इस पर ध्‍यान देना चाहिए. आज इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ और दुख हुआ, किसी दिन भारत को भी दुख हो सकता है.

ये भी पढ़ें-  

'बॉलिंग एवरेज 100 और बैटिंग एवरेज 9 का है', पाकिस्‍तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में शामिल इस खिलाड़ी का दिग्‍गज ने पहले उड़ाया मजाक, फिर सेलेक्‍शन पर निकाली भड़ास

ILT20: नाइट राइडर्स को सात विकेट से पीट टूर्नामेंट से बाहर होने से बची जायंट्स की टीम, प्‍लेऑफ की रेस में उम्‍मीद बरकरार

तिलक वर्मा के चलते परिवार ने आधी रात कोच को कर दिया था फोन, IND vs ENG मैच से पहले जानें भारतीय बल्‍लेबाज के बारे में दिलचस्‍प किस्‍सा