इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से मैच को एकतरफा बना दिया. मैच के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि, उनकी टीम हर मैच में 250-260 रन बनाने का टारगेट लेकर चलती है. भारत ने पूरी सीरीज में कमाल का खेल दिखाया जिसका नतीजा ये रहा कि अंत में टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. इस दौरान पूरी सीरीज में जिस एक गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए वो वरुण चक्रवर्ती थे. वरुण को उनके धांसू प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.
इंग्लैंड की तरफ कभी मत खेलना
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है और हेड कोच गौतम गंभीर से गुहार लगाई है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि प्लीज बैजबॉल के गड्ढे में मत गिरना जिसमें फिलहाल अभी इंग्लैंड है. अश्विन ने कहा कि, मैं पढ़ रहा था कि गौतम गंभीर ने कहा कि उनकी टीम हर मैच में 240-260 रन बनाने पर फोकस कर रही है. ऐसे में मैं इस सोच के साथ हूं. लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारी इंग्लैंड की तरह न खेले. मैं गंभीर से गुजारिश करता हूं वो इसका ध्यान रखें.
अश्विन ने आगे कहा कि, रविवार को हारने के बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज हंस रहे थे. उन्हें लग रहा था कि इस तरह खेलना उनके लिए कूल है. आपको यहां समझना होगा कि रिस्क लेकर क्रिकेट खेलना और आक्रामक खेलने में फर्क होता है. भारत आक्रामक खेल रहा है. लेकिन मैं इंग्लैंड के स्टाइल के बारे में कुछ नहीं कह सकता.
इंग्लैंड को चिंता करने की जरूरत है
अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम आक्रामक होकर जीत हासिल करना चाहती है लेकिन टीम लगातार मैच गंवा रही है. बता दें कि चौथे टी20 में इंग्लैंड की टीम उस वक्त गुस्सा हो गई थी जब ऑलराउंडर शिवम दुबे के बदले हर्षित राणा को कन्कशन सबस्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर लाया गया था. अंत में जीत के हीरो हर्षित राणा ही रहे. हालांकि 5वें टी20 में दुबे ने दो ओवर गेंदबाजी की. अश्विन ने अंत में बताया कि, अगर मैं इंग्लैंड की जगह रहता तो मैं चिंतित होता क्योंकि बैजबॉल तो ठीक है लेकिन इंग्लैंड की टीम ज्यादा मैच हार रही है और ये चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें:
EXCLUSIVE: विराट कोहली क्या IPL 2025 में फिर करेंगे RCB की कप्तानी? फ्रेंचाइज COO ने दी बड़ी अपडेट