IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया पर बड़ी मुसीबत आई. भारत के स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ फिनिशर रिंकू सिंह भी दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच दो नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा.
नितीश रेड्डी पूरी सीरीज से हुए बाहर
बीसीसीआई ने नितीश रेड्डी की मेडिकल अपडेट जारी देते हुए बताया कि उनको चेन्नई में अभ्यास के दौरान साइड स्ट्रेन के समस्या हुई और इसके चलते पांच मैचों की टी२ओ सीरीज से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. जबकि नितिश रेड्डी की जगह टीम इंडिया में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले शिवम दुबे को टीम से जोड़ा गया है.
दो टी20 मैच से बाहर रिंकू सिंह
वहीं टीम इंडिया के स्टार फिनिशर बल्लेबाज रिंकू सिंह को चेन्नई में अभ्यास के दौरान लो बैक स्पास्म हुआ. इसके चलते वह दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर रहने वाले हैं. रिंकी सिंह की जगह केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी रमनदीप सिंह की टीम इंडिया में एंट्री हुई है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.
ये भी पढ़ें :-