ऋषभ पंत को भारतीय T20I टीम में नहीं मिलेगी जगह? सूर्यकुमार यादव का धमाकेदार बयान, इस धुरंधर में जताया भरोसा

ऋषभ पंत को भारतीय T20I टीम में नहीं मिलेगी जगह? सूर्यकुमार यादव का धमाकेदार बयान, इस धुरंधर में जताया भरोसा
Rishabh Pant

Highlights:

संजू सैमसन पिछले छह महीनों से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा है.

संजू सैमसन बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में शतक लगा चुके हैं.

ऋषभ पंत भारत की वनडे और टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन टी20 इंटरनेशनल की टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे लेकिन इसके बाद से बाहर हैं. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के ताजा बयान को माना जाए तो ऋषभ पंत को हाल-फिलहाल टी20 टीम में जगह नहीं मिल पाएगी. उन्होंने संजू सैमसन पर भरोसा जताया है. सैमसन ने पिछले छह महीनों में इस फॉर्मेट में कमाल की बैटिंग करते हुए अपनी स्थिति मजबूत की है. उन्होंने बांग्लादेश सीरीज में शतक लगाया था फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर दो शतक उड़ाए थे. वे ओपनर की भूमिका में उतर रहे हैं.

सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले साफ कर दिया कि टीम इंडिया में विकेटकीपर की भूमिका को लेकर कोई असमंजस नहीं है. अभी सैमसन मुख्य कीपर हैं तो ध्रुव जुरेल उनके बैकअप हैं. इससे पहले जितेश शर्मा बैकअप के तौर पर थे. सूर्या ने एक तरह से संकेत दे दिए कि पंत की अभी भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं बनती है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वर्तमान में विकेटकीपर को लेकर कोई सवालिया निशान नहीं है. संजू ने पिछले सात-आठ, शायद 10 मैचों में बहुत अच्छा खेल दिखाया है और उसने दिखाया है कि कैसी काबिलियत है.'

कैसा है पंत और सैमसन का टी20 करियर

 

पंत ने अभी तक 76 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 23.25 की औसत के साथ 1209 रन बनाए हैं. केवल तीन फिफ्टी वे इस फॉर्मेट में लगा पाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 127.26 की है. वहीं संजू ने 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.93 की औसत और 155.17 की स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए. तीन शतक व दो फिफ्टी वे भारत के लिए इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं.

विकेटकीपर के रूप में इशान किशन भी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं. वे आखिरी बार दिसबंर 2023 में खेले थे. इसके बाद से भारतीय टीम से बाहर हो गए और अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं.