रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इस सीरीज में रोहित की टीम ने 20 से बढ़त बना ली है. पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित ने दूसरे मैच में 90 गेंदों में 119 रन बनाए. 16 महीने बाद वनडे में उनके बल्ले से शतक निकला. भारतीय कप्तान ने इसी के साथ फॉर्म में भी वापसी कर ली. रोहित प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जीत के बाद उन्होंने फॉर्म में वापसी के लिए अपने मास्टर प्लान का खुलासा किया . उन्होंने कहा-
यह शानदार मैच था. मैंने काफी एंजॉय किया. टीम के लिए कुछ रन बनाए. अहम मैच, सीरीज दांव पर थी. मैं टुकड़ो में तोड़कर बैटिंग करना चाहता था, मैंने इसे टुकड़ो में तोड़ दिया. यह एक ऐसा फॉर्मेट है जो टी20 क्रिकेट से लंबा है और टेस्ट से बहुत छोटा है.फिर भी आपको स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने की जरुरत है. मेरी कोशिश थी कि मैं जितना देर तक हो सके खेलूं और मैंने पूरा ध्यान इसी पर लगाया.
रोहित के नाम रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ कटक में रोहित का शतक उनके वनडे करियर का 32वां सैंकड़ा है. वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 49 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं. रोहित पिछली कई पारियों में रनों के सूखे से जूझ रहे थे. पिछली 16 पारियों में भारतीय कप्तान के बल्ले से महज 166 रन ही निकल पाए थे.
फॉर्म को लेकर उनकी लगातार आलोचना हो रही थी. यहां तक कि उन्हें संन्यास की भी सलाह मिलने लगी थी, मगर अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटकर उन्होंने आलोचकों को शांत करा दिया था. उन्होंने 90 गेंदों में 12 चौके और सात छक्के की मदद ये 119 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह को लेकर बड़ी अपडेट, बीसीसीआई अगले 24 से 48 घंटे...