4301 रन, 12 साल का सफर, भारत के 5वें सबसे सफल कप्तान, आंकड़ों में जानिए रोहित शर्मा का पूरा करियर

4301 रन, 12 साल का सफर, भारत के 5वें सबसे सफल कप्तान, आंकड़ों में जानिए रोहित शर्मा का पूरा करियर
फोटो के लिए पोज करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

रोहित ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित ने ये फैसला लिया है. 38 साल के खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये फैसला सुनाया. हालांकि रोहित ने यहां साफ कर दिया कि वो भविष्य में वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. रोहित ने संन्यास का ऐलान करते हए कहा कि,  मैं बस सभी फैंस को ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. इतने सालों से फैंस से मिलने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया!मैं भारत के लिए अभी वनडे क्रिकेट खेलता रहूंगा. 

Rohit Sharma Retirement : रोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान, अब टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे इंग्लैंड, IPL के बीच छोड़ा टेस्ट क्रिकेट

रोहित शर्मा ने साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और पहले दो मैचों में उन्होंने शतक ठोके थे. इसके बाद उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली. साल 2019 से वो ओपनिंग करने लगे. फिर लंबे फॉर्मेट में उन्होंने विराट कोहली को टेस्ट कप्तान के रूप में रिप्लेस किया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आंकड़ों की नजर से रोहित का 12 साल का लंबा करियर कैसा रहा.

4301: रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए. रोहित ने टेस्ट करियर का अंत भारत के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में 16वें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में किया.

12 : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 12 शतक बनाए, जिनमें से नौ ओपनिंग करते हुए आए. रोहित के 12 टेस्ट शतकों में से हर शतक भारत की जीत में आया है जो एक विश्व रिकॉर्ड है.

18 : रोहित ने भारत के लिए 18 अर्धशतक बनाए, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने करियर का अंत 30 50+ स्कोर के साथ किया, जो इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया 17वां सबसे ज़्यादा स्कोर है.

3 :रोहित मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली के साथ अपने पहले दो टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले तीन भारतीयों में से एक हैं. 

5 :  रोहित ने 24 मैचों में 12 जीत के साथ रेड बॉल फॉर्मेट में भारत के पांचवें सबसे सफल कप्तान के रूप में करियर का अंत किया. केवल विराट कोहली (40), एमएस धोनी (27), सौरव गांगुली (21) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (14) ने इस फॉर्मेट में उनसे ज्यादा मैच जीते हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित का जीत प्रतिशत 50% है जो कोहली (58%) के बाद किसी भारतीय कप्तान के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ है.

बड़ी खबर : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मुकाबला होगा या नहीं ? BCCI ने अब सुनाया अंतिम फैसला