टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी फॉर्म से संघर्ष करते हुए दिखे. टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले भारतीय कप्तान से फैंस को उम्मीद थी कि वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल करेंगे. लेकिन यहां भी रोहित बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के मैदान पर ये मैच चल रहा है.
रोहित उस वक्त आउट हुए जब भारतीय पारी का छठा ओवर चल रहा था. साकिब महमूद ने फुल डिलीवरी डाली जो सीधे रोहित के पैड की तरफ गई. रोहित इस दौरान तेजी से फ्लिक करने की कोशिश में बल्ले का एड्ज मार बैठे. ऐसे में कैच हवा में चली गई और लियम लिविंगस्टोन ने उनका कैच पकड़ लिया. ऐसे में रोहित को सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा.
रोहित के विकेट गिरने के साथ भारत के 5.2 ओवरों में 19 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे. रोहित को साकिब महमूद ने आउट किया. टीम इंडिया 249 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.
भारत को मिला 248 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने 6 ओवरों में 52 रन जोड़े. लेकिन तभी सॉल्ट 43 रन पर रनआउट हो गए. हर्षित राणा ने बेन डकेट को 32 रन पर आउट किया और हैरी ब्रूक को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. दिग्गज जो रूट ने सिर्फ 19 रन बनाए जिन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया.
जोस बटलर और जैकेब बेथल ने 5वें विकेट के लिए 59 रन जोड़े. हालांकि बटलर को अक्षर पटेल ने आउट किया. इंग्लैंड की आधी टीम 170 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. अंत में बेथेल भी 51 रन बनाकर आउट हो गए. आर्चर ने रन जोड़े और 21 रन ठोके. अंत में पूरी टीम 47.4 ओवरों में 248 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें: