विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में विकेटकीपिंग में कमाल किया और मैच के दौरान एक ऐसा DRS लिया जिसे देख फैंस को धोनी की याद आ गई. इस DRS के चलते टीम इंडिया को इंग्लैंड के कप्तान जो बटलर के रूप में सबसे अहम विकेट मिला. हालांकि भारतीय टीम को अंत में 26 रन से हार का सामना करना पड़ा और सैमसन विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे.
सैमसन ने दिलाई धोनी की याद
भारत के जरिए पारी की शुरुआत में एक रिव्यू बर्बाद करने के बाद, सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को जोस बटलर के जरिए रिवर्स स्वीप चूकने के बाद एक और रिव्यू लेने के लिए राजी किया. हालांकि इस दौरान किसी और खिलाड़ी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन सैमसन को यकीन था कि किनारा लगा है. सैमसन को इतना ज्यादा भरोसा था कि गेंदबाज को भी यकीन नहीं हो पा रहा था कि बल्लेबाज के बल्ले का एड्ज लगा है.
सूर्यकुमार ने अपने विकेटकीपर के फैसले पर भरोसा किया और रिव्यू के लिए गए. उनके विश्वास का पूरी टीम को तोहफा मिला क्योंकि स्लो-मोशन रिप्ले और स्निकोमीटर में ये दिखा कि बल्ले का किनारा लगा है. सैमसन का यह कैच शानदार था. सैमसन के शानदार DRS कॉल ने प्रशंसकों को एमएस धोनी की याद दिला दी, जिन्होंने शायद ही कभी गलत रिव्यू कॉल किया हो. अंत में तीसरे अंपायर को भी सैमसन के आगे झुकना पड़ा और बटलर आउट हो गए.
वरुण चक्रवर्ती का धमाल
वरुण चक्रवर्ती के पास उस वक्त हैट्रिक लेने का भी मौका था जब उन्होंने दो बेहतरीन गेंदों पर जैमी स्मिथ और जैमी ओवरटन को आउट किया. इससे पहले चक्रवर्ती ने सबसे पहला शिकार टीम के कप्तान जोस बटलर का किया. ध्रुव जुरेल ने बटलर का शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद उन्होंने स्मिथ और ओवरटन को आउट किया और फिर अंत में ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेज 5 विकेट पूरे कर लिए.
स्पेशल लिस्ट में शामिल हुए चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती अब उन तीन भारतीय गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लिए हैं. वरुण ने अब तक इस सीरीज के तीन मैचों में कुल 10 विकेट ले लिए हैं. वहीं भारतीय टीम में वापसी के बाद उन्होंने 10 टी20 खेले है जिमसें उन्होंने कुल 27 विकेट लिए हैं. इससे पहले उन्होंने पहला 5 विकेट हॉल साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिया था.
ये भी पढ़ें: