Sanju Samson Injury Update: राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन क्‍या चोट के कारण IPL 2025 से हो जाएंगे बाहर?

Sanju Samson Injury Update: राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन क्‍या चोट के कारण IPL 2025 से हो जाएंगे बाहर?
संजू सैमसन

Highlights:

संजू सैमसन इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच चोटिल हो गए थे.

जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी उंगली पर लग गई थी.

चोट की वजह से वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए .

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने मुंबई में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले गए 5वें टी20 मैच में 150 रन से बड़ी जीत हासिल की. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के दम पर 247 रन बनाए. जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की इस शानदार जीत के अलावा संजू सैमसन भी चोट की वजह से काफी चर्चा में हैं. दरअसल बैटिंग के दौरान सैमसन चोटिल हो गए थे, जिसके बाद मुकाबले के  बीच में ध्रुव जुरेल ने उन्‍हें रिप्‍लेस किया.

जोफ्रा आर्चर के ओवर की तीसरी गेंद से सैमसन की उंगली में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद फिजियो ने काफी देर तक उन्‍हें ट्रीटमेंट दिया. उंगली में चोट के बावजूद सैमसन ने बैटिंग की और आर्चर के ओवर की आखिरी दो गेंदों में एक छक्‍का और एक चौका लगाया, मगर दूसरे ओवर में  मार्क वुड  की गेंद पर आर्चर को कैच थमा बैठे. सैमसन 7 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. सैमसन दूसरी पारी में  विकेटकीपिंग नहीं कर पाए और उनके राजस्‍थान रॉयल्‍स के टीममेट ध्रुव जुरेल को उन्‍हें रिप्‍लेस किया. 

सैमसन की चोट क्‍या गंभीर है? 

हालांकि सैमसन को दूसरे हाफ में डगआउट में बैठकर अपने साथियों के साथ खेल का एंजॉय करते हुए देखा गया.चोट लगने के बावजूद सैमसन ने बल्लेबाजी जारी रखी और मैदान पर आराम से खेलते दिखे. ऐसे में माना जा रहा है कि चोट बहुत गंभीर नहीं है और यह मैनेजमेंट का उन्हें दूसरी पारी में आराम देने की अनुमति देना एक एहतियाती कदम हो सकता है. 

क्‍या IPL 2025 खेलेंगे सैमसन? 


संजू सैमसन आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. दरअसल वह टीम के कप्तान हैं और टूर्नामेंट में राजस्‍थान की अगुआई करेंगे.आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होगा. टूर्नामेंट के लिए काफी समय बचा है. ऐसे में सैमसन के पास भी पूरी तरह से फिट होने के लिए काफी समय है. उनकी चोट की स्थिति को देखते हुए उनका टूर्नामेंट में खेलना लगभग तय है.  

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: आरसीबी की टीम में तूफानी बदलाव, दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को किया शामिल, न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के दिग्गजों के बाहर होने पर उठाया कदम