टीम इंडिया को नागपुर में जीत दिलाने वाला बल्‍लेबाज फिफ्टी लगाने के बावजूद दूसरे वनडे से क्‍यों होगा बाहर? जानें पूरा मामला

टीम इंडिया को नागपुर में जीत दिलाने वाला बल्‍लेबाज फिफ्टी लगाने के बावजूद दूसरे वनडे से क्‍यों होगा बाहर? जानें पूरा मामला
श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत ने चार विकेट से पहला वनडे जीता.

शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने फिफ्टी लगाई.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने नागपुर में इंग्‍लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त  हासिल कर ली है. इंग्‍लैंड के दिए 249 रन के लक्ष्‍य को टीम इंडिया ने 38.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल  की लिया. भारत की जीत में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने फिफ्टी लगाई. गिल ने 87 रन बनाए तो अय्यर ने 59 रन बनाए. वहीं अक्षर ने 52 रन बनाए.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा और इस मैच में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव की संभावना है. नागपुर में फिफ्टी लगाने के बावजूद स्‍टार बल्‍लेबाज दूसरे मैच से बाहर हो सकता है. अगले मैच में अय्यर की जगह पर संकट मंडरा रहा है. पहले मुकाबले में कमाल की बल्‍लेबाजी के बावजूद उनका पत्‍ता कट सकता है. 

देर रात अय्यर को मिली खबर

अय्यर पहले वनडे में टीम इंडिया की योजना में नहीं थे और उन्‍हें भी पूरा भरोसा था कि उन्‍हें नागपुर में बेंच पर बैठना पड़ेगा, मगर उन्हें देर रात कप्‍तान रोहित शर्मा ने खबर दी कि वह खेल सकते हैं. अय्यर ने खुद खुलासा किया कि वह एक फिल्म देख रहे थे, जब रोहित शर्मा ने उन्हें बताया कि वह पहले वनडे में खेल सकते हैं,  क्योंकि विराट कोहली का खेलना तय नहीं है.कोहली घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए और अय्यर को भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला. उन्‍होंने कहा- 

 यह मजेदार कहानी है. मैं कल रात एक फिल्म देख रहा था.मैंने सोचा कि मैं देर रात तक सो सकता हूं, लेकिन फिर मुझे कप्तान का फोन आया और उन्‍होंने कहा कि तुम खेल सकते हैं,  क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है और फिर मैं जल्दी से अपने कमरे की तरफ दौड़ा और सीधे जाकर सो गया. 

अय्यर क्‍यों हो सकते हैं बाहर? 

नागपुर में यशस्‍वी जायसवाल ने भी वनडे में डेब्‍यू किया था. उन्‍हें अय्यर से ऊपर रखा गया. हालांकि अय्यर ने इस पर कोई बयान नहीं दिया, मगर उनकी शब्‍दों पर जाए तो टीम चाहती थी कि जयसवाल रोहित के साथ पारी की शुरुआत करें.कोहली के तीसरे नंबर पर होने के कारण गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते थे और फिर  केएल राहुल पांचवें नंबर पर.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सभी खिलाड़ियों को परखने के लिए यह टीम इंडिया का एक प्रयोग हो सकता है. हालांकि कोहली के बाहर होने के कारण टीम को अय्यर पर भरोसा करना पड़ा. 

अगर भारत प्रयोग करने के मूड में है तो वे शुरू में तय की गई प्‍लानिंग के साथ आगे बढ़ सकता हैं और अय्यर की जगह जायसवाल को खिला सकते हैं.जायसवाल पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे, लेकिन भारत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें एक या दो मैच और देना चाहेगा.कोहली की वापसी की स्थिति में अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है.

Champions Trophy 2025 को लेकर इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम, इस टीम के साथ खेलने पर सुनाया अपना आखिरी फैसला

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ क्या दूसरे वनडे से भी रहेंगे बाहर? उनकी फिटनेस पर सामने आई लेटेस्ट अपडेट