श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित की. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में इस बल्लेबाज ने तूफानी फिफ्टी लगाई. श्रेयस अय्यर ने 19 रन पर दो विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया को संभाला और शुभमन गिल के साथ मिलकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. श्रेयस ने पहले वनडे में 59 रन की पारी खेली. उन्होंने 36 गेंद का सामना किया और नौ चौके व दो छक्के लगाए. श्रेयस ने अपनी पारी में इंग्लैंड की शॉर्ट बॉल रणनीति को भी कुंद कर दिया. उन्होंने जोफ्रा आर्चर को लगातार दो छक्के लगाए.
श्रेयस भारतीय पारी के छठे ओवर में बैटिंग के लिए आ गए. उन्होंने दो रन लेकर खाता खोला फिर चौका लगाया. अगले ओवर में आर्चर आए और उन्होंने शॉर्ट बॉल की रणनीति अपनाई. अय्यर ने इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया और डीप मिडविकेट व थर्ड मैन के ऊपर से छक्के लगाए. इसके बाद उनके बल्ले से लगातार रन आते रहे और 30 गेंद में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. इससे भारतीय टीम 14वें ओवर में 100 के स्कोर पर पहुंच गई. वे 59 रन बनाने के बाद जैकब बैथेल की फिरकी में फंसे और एलबीडब्ल्यू हो गए.
श्रेयस का छह महीने में भारत के लिए पहला मैच था. वे आखिरी बार अगस्त में श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में खेले थे. श्रेयस साल 2022 तक तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेला करते थे. लेकिन अब केवल वनडे टीम का हिस्सा हैं. लेकिन इस इकलौते फॉर्मेट में गर्दा उड़ाए हुए हैं. उन्होंने भारतीय जमीं पर खेले गए अपने पिछले छह वनडे में से पांच में 50 प्लस का स्कोर बनाया है. इस दौरान दो में शतक और तीन में अर्धशतक लगाए हैं. केवल एक बार वे दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे.
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के फाइनल तक पहुंचने में श्रेयस का भी अहम रोल रहा था. उन्होंने 11 मैच में 66.25 की औसत से 530 रन बनाए थे. इस दौरान दो शतक व तीन फिफ्टी उनके बल्ले से आई थी. वे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर रहे थे.
- पॉन्टिंग की जिद्द के चलते पंजाब किंग्स ने तीन भारतीय खिलाड़ियों पर पानी की तरह बहाया पैसा, अब खुद हेड कोच ने किया खुलासा
- हर्षित राणा ने इंग्लैंड के सिमटने के बाद दिया डराने वाला बयान, एक ओवर में 26 रन लुटाने पर बोले- मेरी पिटाई हो रही थी, रोहित ने...