भारत ने तीन वनडे की सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सफाया कर दिया. अहमदाबाद में खेले गए आखिरी मैच को मेजबान टीम ने शुभमन गिल के शतक के दम पर 142 रन से अपने नाम किया. भारत ने पूरी सीरीज में दमदार ऑलराउंड खेल दिखाया और इंग्लिश टीम की पूरी तरह से पोल खोल दी. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 356 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड 214 रन ढेर हो गया. मैच के नतीजे के बाद भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जो कुछ कहा उसे सुनकर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर खुश हो जाएंगे.
श्रेयस ने अहमदाबाद वनडे के बाद कहा, 'ड्रेसिंग रूम का माहौल रोमांचकारी है और खिलाड़ियों में काफी ऊर्जा है. सभी अच्छी फॉर्म में हैं चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सभी लय में हैं.' 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास तैयारी के लिए यह आखिरी सीरीज थी. इसमें उसने कमाल किया नागपुर में खेले गए पहले वनडे को भारत ने चार विकेट से जीता. फिर कटक में दूसरे मैच को भी इसी अंतर से अपने नाम किया. आखिरी वनडे में उसने पहले बैटिंग करते हुए जीत दर्ज की. इन तीनों मैचों में पहला मुकाबला ही तुलनात्मक रूप से ऐसा रहा जहां पर इंग्लिश टीम कुछ टक्कर दे सकी. बाकी दो में तो भारत बड़े आराम और आसानी से जीत गया.
श्रेयस अय्यर ने की कमाल की बैटिंग
श्रेयस ने भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने तीन मैचों में 60.33 की औसत से 181 रन बनाए. उन्होंने तीन में से दो मैचों में अर्धशतक लगाए. वे शुभमन गिल (259) के बाद रन बनाने में दूसरे नंबर पर रहे. इस ओपनर ने दो फिफ्टी और एक शतक उड़ाया. दिलचस्प बात है कि श्रेयस को पहले वनडे में खेलने का मौका नहीं मिलने वाला था. लेकिन विराट कोहली चोटिल हो गए तब उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. इसके बाद उन्होंने तूफानी फिफ्टी लगाई और जगह पक्की कर ली.
ये भी पढ़ें